Bhopal News: डंपर से गिरकर युवक की हालत नाजुक

Share

Bhopal News: ड्रायवर के कहने पर उस पर चढ़कर बिजली के तार हटा रहा था, करंट के तारों से टकराकर गिरा, मालिक ने प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराने के बाद भाग गया

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। डंपर से गिरकर एक युवक की हालत नाजुक हैं। उसे डंपर पर चढ़कर तार हटाने के लिए ड्रायवर ने बोला था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात के गुनगा थाना क्षेत्र की है। वह बिजली के तार हटा रहा था। तभी चालक ने लापरवाही से वाहन चलाया। जिस कारण वह गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गया। पुलिस ने सड़क हादसे जैसा यह प्रकरण बनाया है।

बिजली के तार हटाते में हुआ हादसा

गुनगा (Gunga) थाना पुलिस के अनुसार हादसे में रोहित धानक (Rohit Dhanak) बुरी तरह से जख्मी है। इस मामले में रिपोर्ट उसके पिता बनवारी लाल धानक (Banwari Lal Dhanak) पिता स्वर्गीय चुन्नीलाल धानक उम्र 45 साल की शिकायत पर दर्ज किया है। वह ग्राम हर्राखेड़ा में रहता है। पुलिस को बनवारी लाल धानक ने बताया कि उसका बेटा घर के सामने खड़ा था। तभी वहां पर डंपर (Dumper) एमपी—40—एचए—0374 का चालक आया। वह रोहित धानक से बोला कि डंपर पर वह खड़े हो जाए और सामने आ रहे बिजली के तार हटा दे। ऐसा करने के लिए वह चढ़ा तो चालक ने लापरवाही से वाहन चला दिया। जिस कारण वह पहले बिजली के तार से टकराया फिर जमीन पर आकर गिर गया। जिस कारण सिर पर गंभीर चोट आई। वह बयान देने की स्थिति में नहीं था। इसलिए पिता की शिकायत पर गुनगा थाना पुलिस ने प्रकरण 119/25 दर्ज किया। पिता ने पुलिस को बताया कि हादसे के बाद डंपर मालिक आ गया था। वह बेटे को लांबाखेड़ा स्थित जीवन दान अस्पताल (Jeevan Dan Hospital) लेकर पहुंचा। यहां भर्ती कराने के बाद वह फरार हो गया। सड़क दुर्घटना 23 मई की शाम को हुई थी। जिसकी एफआईआर पुलिस ने तीन दिन बाद दर्ज की है। इस प्रकरण में लगाई गई धारा को लेकर पुलिस थाने की कार्रवाई पर विवाद की​ स्थिति बन रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal GRP News: हवलदार की वर्दी फाड़ने वाले दूसरे आरोपी का मिला सुराग

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!