Bhopal News: चौबीस घंटे के भीतर दूसरा शव मिला, दोनों मामलों में अब तक नहीं हो सकी पहचान

भोपाल। रेलवे स्टेशन के नजदीक पटरी किनारे एक व्यक्ति की लाश मिली है। यहां एक दिन पहले भी शव पटरी किनारे मिला था। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र का है। अब तक दोनों ही मामलों में शव की पहचान नहीं हो सकी है। दोनों शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
शवों की नहीं हो सकी पहचान
मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार 11 जून की सुबह साढ़े ग्यारह बजे सब स्टेशन मास्टर निकुल सरोदे (Nikul Sarode) ने आकर इस बारे में खबर दी थी। शव पुरुष का है जिसकी उम्र 40 साल है। मिसरोद पुलिस मर्ग 45/25 कायम कर मामले की जांच कर रही है। मौके पर जांच करने एसआई प्रेमचंद्र द्विवेदी (SI Premchandra Diwedi) पहुंचे थे। हालांकि उन्होंने जांच में आए कोई नए तथ्यों के बारे में थाने में रिपोर्ट अब तक नहीं दी है। इससे पहले मिसरोद स्टेशन के पास ही रतनपुर गांव के नजदीक भी एक दिन पहले रेलवे पटरी (Railway Track) पर लाश मिली थी। इस मामले की जांच हवलदार दीपक टिटारे (HC Deepak Titare) कर रहे है। इन दोनों शवों को पीएम के लिए भोपाल एम्स (Bhopal AIIMS) में सुरक्षित रखा गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।