MP Cyber Fraud: इंस्पेक्टर थे बेखबर उधर जालसाज उनके नाम की लाई लुटाते रहे

Share

MP Cyber Fraud: ग्राम पंचायतों में सरपंचों और पदाधिकारियों को थाना प्रभारी का नाम बोलकर खातों की ली जा रही थी जानकारी

MP Cyber Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

धार/भोपाल। अभी तक राउडी राठौर समेत कई अन्य फिल्मों में बदमाशों की हरकतों को लेकर दिखाया गया है। लेकिन, मध्यप्रदेश के धार जिले में वह साबित भी हो गया। यहां एक थाना प्रभारी का नाम बताकर जालसाज (MP Cyber Fraud) ग्राम के सरपंचों को कॉल कर रहा था। वह उनसे खाते की जानकारी मांगते हुए निरीक्षक के भतीजे का पैसा आने का झांसा देकर फर्जीवाड़ा कर रहा था। उन तक यह बात पहुंचती उससे पहले एक सरपंच ने दो लोगों के खाते दे दिए। जिनसे रकम जालसाजों के खातों में जमा करा दी।

सरपंच ने फोन लगाकर कर दिया था आगाह

धार (Dhar) जिले के अमझेरा (Amjhera) थाना क्षेत्र ग्रामीण अंचल में आता है। यहां कई सरपंचों को अमझेरा थाने के प्रभारी रवींद्र कुमार बारिया (TI Ravindra Bariya) बनकर कॉल आ रहे थे। फोन करने वाला थाना प्रभारी बताते हुए कह रहा था कि उसका भतीजा जबलपुर (Jabalpur) में रहता है। उसके खाते में रकम डालना है। इसलिए वह सरपंचों से बैंक की जानकारी मांग रहा था। ताकि उनके खातों से पैसा पहुंचाया जा सके। इसी बीच मिंडा ग्राम के सरपंच मायाराम मेडा (Mayaram Meda) तो जालसाजों की बातों में भी आ गये। उसने उनके बताए खाते में दो किस्त में 55 हजार रुपए भी जमा करा दिए। हालांकि इससे पहले राजपुरा (Rajura) सरपंच प्रतिनिधि कैलाश खराड़ी (Kailash Kharadi) ने घटना होने से पूर्व ही इस तरह के कॉल आने की जानकारी दे दी थी। इस संबंध में दैनिक अखबर नव दुनिया ने शुक्रवार सुबह रिपोर्ट दी है। हालांकि प्रकरण दर्ज होने को लेकर स्थिति साफ नहीं की है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Cyber Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ट्रक ड्रायवर की लापरवाही से हुई थी मौत
Don`t copy text!