MP Cyber Fraud: ग्राम पंचायतों में सरपंचों और पदाधिकारियों को थाना प्रभारी का नाम बोलकर खातों की ली जा रही थी जानकारी

धार/भोपाल। अभी तक राउडी राठौर समेत कई अन्य फिल्मों में बदमाशों की हरकतों को लेकर दिखाया गया है। लेकिन, मध्यप्रदेश के धार जिले में वह साबित भी हो गया। यहां एक थाना प्रभारी का नाम बताकर जालसाज (MP Cyber Fraud) ग्राम के सरपंचों को कॉल कर रहा था। वह उनसे खाते की जानकारी मांगते हुए निरीक्षक के भतीजे का पैसा आने का झांसा देकर फर्जीवाड़ा कर रहा था। उन तक यह बात पहुंचती उससे पहले एक सरपंच ने दो लोगों के खाते दे दिए। जिनसे रकम जालसाजों के खातों में जमा करा दी।
सरपंच ने फोन लगाकर कर दिया था आगाह
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।