Bhopal News: जूस सेंटर के केश काउंटर से नकदी चोरी 

Share

Bhopal News: दो दिन पूर्व हुई घटना में कार्रवाई करते हुए सादा चोरी का पुलिस ने दर्ज किया मामला

Bhopal News
कोलार थाना, जिला भोपाल—फाइल फोटो

भोपाल। जूस सेंटर के केश काउंटर से नकदी चोरी चली गई। इस संबंध में वारदात के दो दिन बाद एफआईआर हुई। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित ही थाने में देरी से आया था।

इतनी रकम ले गया

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार शिकायत संतोष साहू (Santosh Sahu) पिता जगदीश साहू उम्र 33 साल ने दर्ज कराई है। वह कोलार रोड स्थित गेहूंखेडा इलाके में रहता है। संतोष साहू ललिता नगर (Lalita Nagar) में स्थित जूस का ठेला लगाता है। पुलिस ने बताया कि संतोष साहू का भाई नीलेश साहू (Nilesh sahu) 03 नवंबर की दोपहर एक बजे जूस की दुकान पर था। तभी ग्राहकों को सामान दे रहा था। इसी दौरान उसके काउंटर से नगद 32 हजार रूपए चोरी चले गए। इस मामले की जांच एसआई सुमेर सिंह टेकाम (SI Sumer Singh Tekam) कर रहे हैं। पुलिस ने 824/24 में सादा चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Dowry Case: मेडीकल दुकान के लिए मांग रहा था रकम
Don`t copy text!