Bhopal News: सरदार पटेल स्कूल टीचर की सड़क हादसे में मौत 

Share

Bhopal News:  स्कूल बस ने चार दिन पहले मारी थी टक्कर, तभी से सागर अस्पताल में चल रहा था इलाज, बस चालक के खिलाफ बढ़ेगी धारा

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। स्कूल बस की टक्कर से जख्मी सरकारी स्कूल टीचर की मौत हो गई। यह दुर्घटना पांच दिन पहले भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र में हुई थी। पुलिस ने दुर्घटना का प्रकरण उसी दिन दर्ज कर लिया था। इलाज के चौथे दिन सागर अस्पताल में स्कूल टीचर ने दम तोड़ दिया।

यहां हुई थी भीषण सड़क दुर्घटना

निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार गणपति अपार्टमेंट (Ganpati Appartment) में रहने वाले प्रदीप पांडे (Pradeep Pandey) पिता कैलाश पति पांडे उम्र 45 साल की मौत हो गई है। उन्हें सड़क दुर्घटना में जख्मी होने के बाद मिसरोद (Misrod) में स्थित सागर अस्पताल (Sagar Hospital) में भर्ती कराया गया था। मौत की सूचना पुलिस को डॉक्टर जैन ने 13 अक्टूबर की शाम लगभग साढ़े पांच बजे दी थी। प्रदीप पांडे करोद स्थित सरदार पटेल स्कूल (Sardar Patel School) में टीचर थे। वे बाइक पर सवार होकर काम से निकले थे। घर के नजदीक मित्तल कॉलेज (Mittal College) के पास जैसे ही वे पहुंचे तो उन्हें स्कूल बस (School bus) ने टक्कर मार दी थी। यह दुर्घटना 09 अक्टूबर को हुई थी। पुलिस ने उसी दिन प्रकरण चालक के खिलाफ दर्ज कर लिया था। प्रदीप पांडे तभी से बेहोश थे। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। निशातपुरा पुलिस मर्ग 71/24 दर्ज कर लिया है। मामले की जांच हवलदार रोहित दुबे (HC Rohit Dubey) कर रहे हैं। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Christian Society News: दी इवेंजलिकल लूथरन चर्च पर ईओडब्ल्यू ने मारा छापा
Don`t copy text!