Bhopal News: मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों का निकाला जुलूस

Share

Bhopal News: बीसीएलएल बस ड्रायवर और कंडक्टर के साथ की थी मारपीट, दो सगे भाई गिरफ्तार किए गए, कार और बाकी वजहों को लेकर पुलिस ने चुप्पी साधी

Bhopal News
मिसरोद थाना जिला भोपाल- फाइल फोटो

भोपाल। लो फ्लोर बस के ड्रायवर और कंडक्टर से मारपीट करने वाले दो आरोपियों को दबोच लिया गया है। आरोपियों ने बस को ओवरटेक करके रोका था। फिर उसके कांच तोड़ने के बाद ड्रायवर और कंडक्टर के साथ मारपीट की थी। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र में हुई थी। जब तोड़फोड़ और मारपीट की घटना हुई थी। उस वक्त बस में दर्जनों यात्री सवार थे। मिसरोद थाने को कुछ दिनों पहले ही आईएसओ की टीम ने निरीक्षण किया था। टीम बेहतर काम और प्रबंधन के तहत मिसरोद (Misrod) थाने का चुनाव करने आई थी। इस मामले के दो आरो​पियों को गिरफ्तार करने के बाद उनका बकायदा जुलूस भी निकाला गया।

कार के संबंध में जुटाई जा रही है जानकारी

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 10 मई को यह वारदात हुई थी। जिसमें 173/23 धारा 294/323/341/427/327/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, रास्ते में रोकना, तोड़फोड़, रंगदारी दिखाना, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज किया गया था। इस घटना की शुक्रवार को दैनिक समाचार पत्रों में रिपोर्टिंग हुई थी। जिसके बाद दीपक उर्फ देवेश कुमार विश्वकर्मा (Deepak@Devesh Kumar Vishwakarma) पिता हरीदास विश्वकर्मा उम्र 35 साल को गिरफ्तार किया गया। वह रायसेन (Raisen) जिले के मंडीदीप (Mandideep) का रहने वाला है। देवेश कुमार विश्वकर्मा के साथ पुलिस ने नीलेश पिता हरीदास विश्वकर्मा उम्र 27 साल को भी गिरफ्तार किया। दोनों सगे भाई है। नीलेश विश्वकर्मा (Neelesh Vishwakarma) समेत कई अन्य आरोपी कार में सवार थे। वह कार के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Fraud News: मॉर्डन एक्स—रे मेडिकल एंड पैथोलॉजिकल क्लीनिक संचालक पर एफआईआर
Don`t copy text!