Bhopal News: गौहर महल में महिला से मारपीट 

Share

Bhopal News: महिलाओं के बैग और बिल चैक करने को लेकर स्टॉल लगाने वाली पीड़िता के साथ हुआ था विवाद

Bhopal News
तलैया थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। गौहर महल में महिला के साथ मारपीट कर दी गई। यह घटना भोपाल (Bhopal news) शहर के तलैया ​थाना क्षेत्र की है। वारदात करने वाले दो आरोपी है जो कि गौहर महल में ही जॉब करते हैं। विवाद की शुरुअता महिलाओं की चैकिंग को लेकर हुई थी।

स्टॉल को हटाने की धमकी दी

तलैया (Tallaiya) थाना पुलिस के अनुसार शिकायत प्रियंका रघुवंशी (Priyanka Raghuvanshi) पिता एचएस रघुवंशी उम्र 30 साल ने दर्ज कराई है। वह टीटी नगर (TT Nagar) स्थित अंजली काम्पलेक्स (Anjali Complex) में रहती है। प्रियंका रघुवंशी गौहर महल (Gauhar Mahal) में ही स्टाल लगाती है। यहां मृगनयनी मेला चल रहा है। मारपीट की वारदात 20 अक्टूबर को हुई थी। जिसकी रिपोर्ट 323/24 उन्होंने अगले दिन थाने में दर्ज कराई। उसने बताया कि वह जब अपने स्टॉल पर थी तब अशोक जगनी और उसका साथी उसके स्टॉल के पास आए। वे महिलाओं के बैग चैक कर रहे थे। उस वक्त वह दूसरी महिलाओं को पर्स और ज्वैलरी दिखा रही थी। तब उसने इस तरह से चैक करने को लेकर विरोध किया तो आरोपी अशोक जगनी (Ashok Jagni) भड़क गया। वह बाद में उसके पास आया और उससे गाली—गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। पुलिस का कहना है कि अभी दूसरे पक्ष के भी बयान दर्ज करना बाकी है जिसके बाद पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नवाब कॉलोनी में चाकू मारकर किया जानलेवा हमला
Don`t copy text!