Bhopal Crime: निजी कनेक्शन देने का झांसा देकर पैसे ऐठे

Share

सार्वजनिक टंकी से दिलाया कनेक्शन तो पीड़ित परिवार ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कराने थाने पहुंचा

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। पानी का निजी कनेक्शन (Bhopal Water Supply Fraud) देने का झांसा देकर एक ठेकेदार ने मोटी रकम (Bhopal Crime) ऐंठ ली। परिवार को निजी तो नहीं बल्कि सार्वजनिक व्यवस्था के तहत मिलने वाला पानी दिया गया। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र का है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में बिल्डर की बजाय ठेकेदार (Bhopal News) पर मुकदमा दर्ज किया है। भोपाल में दर्ज हुआ अपने तरह का संभवत: यह पहला मामला होगा। पुलिस ने आरोपी ठेकेदार (Madhya Pradesh Crime) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिसरोद थाना पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com  को बताया कि पानी का कनेक्शन देने के नाम पर ठेकेदार ने पीड़ित परिवार से 90 हजार रुपए ऐंठ लिए। शिकायत दिलीप मिश्रा (Dipil Mishra) ने की थी जिसने पुलिस को बताया कि वह 2013 से निखिल कॉलोनी में रहते हैं। उस समय पानी का कनेक्शन नहीं होने की वजह से काफी दिक्कत आती थी। कॉलोनी में बनी सार्वजनिक टंकी पर आए दिन पानी भरने जाना पड़ता था। कभी—कभी पानी भरने के दौरान लोगों से झगड़ा तक हो जाया करता है। रोज—रोज की दिक्कतों से तंग आकर उन्होंने अलग से बोरिंग करवाने का मन बना लिया था। उन्होंने वहां के ठेकेदार दीपक लालवानी (Dipak Lalwani) से संपर्क किया था। दीपक ने उन्हें भरोसे में लेकर कनेक्शन देने का वादा किया था। जिसमें करीब 90 हजार रूपए का खर्चा उसने बताया था। किसी तरह उन्होने जुलाई, 2018 को पानी का कनेक्शन लेने के लिए पूरे 90 हजार रूपए दीपक को दिए थे। जिसकी उसने रसीद भी दी थी। वहीं कनेक्शन के नाम पर दीपक ने उन्हें सर्वजनिक टंकी से पानी कि लाइन जोड़ दी थी। इस बात का विरोध किया तो दीपक कोई ना कोई बहाना बनाने लगा। देखते ही देखते उसने उनका फोन तक उठाना बंद कर दिया। जिससे तंग आकर दिलीप ने मिसरोद थाना पुलिस को आरोपी दीपक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया हैंं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: चोर ने सोचा माल मिलेगा, कुछ रकम ही लगी हाथ

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!