Bhopal News: डंपर की टक्कर के बाद कार पलटी

Share

Bhopal News: कार में सवार भाजपा पार्षद, उनकी पत्नी और बेटी गंभीर रुप से जख्मी, क्षतिग्रस्त कार से सामान भी हुआ चोरी

Bhopal News
यह है वह डंपर जिससे टक्कर हुई है, चित्र पीड़ित परिवार की तरफ से उपलब्ध कराया है।

भोपाल। बीयू के सामने तेज रफ्तार डंपर ने अपने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी। जिस कारण वह बुरी तरह से तीन बार पलटने के बाद डिवाइडर से टकराकर रुकी। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के बाग​सेवनिया थाना क्षेत्र में हुई है। कार में भाजपा पार्षद सवार थे जो बेटी को परीक्षा दिलाकर वापस पत्नी के साथ लौट रहे थे। दुर्घटना के बाद कार के भीतर रखा बैग भी जख्मी परिवार को नहीं मिला है। हादसे में पार्षद समेत तीन लोग जख्मी है। बागसेवनिया थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

कार से पत्नी का बैग भी हुआ चोरी

बागसेवनिया (Bagsewania) थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना में राहुल गौर (Rahul Gaur) पिता रघुनंदन गौर उम्र 48 साल, उनकी पत्नी अंशु गौर (Anshu Gaur) उम्र 40 और बेटी रुपल गौर (Rupal Gaur) उम्र 18 साल बुरी तरह से जख्मी है। तीनों कार (Car) एमपी—28—सी—1585 पर सवार थे। राहुल गौर की बेटी सीयूटी की परीक्षा देने भोपाल आई थी। उसे बायपास पर प्रेस्टीज कॉलेज (Prestige College) में सेंटर मिला था। राहुल गौर का परिवार नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले में स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र के जुमेराती कॉलोनी (Jumerati Colony) में रहता है। राहुल गौर भाजपा नेता (BJP Leader) भी है और वार्ड 26 से पार्षद हैं। दुर्घटना के बाद लोगों ने डंपर (Dumper) एमपी—04—जेडएन—4777 की तस्वीर खींचकर उन्हें दी थी। जिसके आधार पर बागसेवनिया थाना पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ 317/25 प्रकरण दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद डंपर का चालक वाहन को लावारिस छोड़कर भाग गया था। यह दुर्घटना 16 मई की दोपहर लगभग तीन बजे हुई थी। घायलों को मिसरोद स्थित नोबल अस्पताल (Nobel Hospital) ले जाया गया। राहुल गौर ने बताया कि हादसे के बाद पत्नी के पास जो बैग (Bag) था वह नहीं मिल रहा है। दुर्घटना के बाद कार तीन पलटी खाई थी। जिसमें कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई। उन्होंने संभावना जताई है कि कार से उछलकर वह बैग कहीं गिर गया है। पुलिस ने डंपर जब्त कर लिया है और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Property Fraud: रजिस्ट्री कार्यालय के कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!