Bhopal Crime: चोरी की रकम से कर रहा था प्रॉपर्टी में निवेश

Share

इंदौर और सागर में दर्ज है कई मामले, भोपाल में 25 हजार रुपए का था इनाम

Bhopal Crime
थाने में गिरफ्तार चोर सोनू

भोपाल। पुलिस ने एक शातिर चोर (Bhopal Burgler Arrested Case) को हिरासत में लिया है। यह चोर वारदात करने के बाद रकम को प्रॉपर्टी में लगाता था। खुलासा मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) पुलिस ने किया है। शातिर चोर के खिलाफ इंदौर और सागर में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। उस पर भोपाल (Bhopal Crime News) में भी इनाम रखा गया था।

फुटेज से मिला सुराग
अशोका गार्डन पुलिस ने शातिर चोर गोलू उर्फ सोनू विश्वकर्मा (Golu@Sonu Vishwkarma) को गिरफ्तार किया है। उसके बारे में सुराग पुलिस को तब मिला जब डीएम सोनवाने (DM Sonwane) के घर में चोरी हुई। सोनवाने के घर से गोलू करीब 10 लाख रुपए का माल बटोर ले गया था। उसका चेहरा देखते साथ पता चला कि यह शातिर चोर है। इसके बाद शहर के सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इसके बाद उसकी लोकेशन भानपुर के एक मकान में मिली। वह भोपाल में ही मकान बदल—बदलकर रहता था।
यहां भी है मामले 
पुलिस को पड़ताल में मालूम हुआ है कि उसका सागर के जेसी नगर थाना क्षेत्र स्थित सागौनी में भी मकान है। इसके अलावा उसके बच्चे इंदौर के कान्वेंट स्कूल में पढ़ते हैं। वह चोरी से बरामद हुई रकम को प्रॉपर्टी (Bhopal Chor Property Invest Case) में लगा देता था। उसने पूछताछ में कबूला है कि वारदात से पहले उसने अवधपुरी इलाके से बाइक चोरी की थी। इसी बाइक की मदद से वह सूने मकानों की रैकी करता था। आरोपी के कब्जे से नकद करीब साढ़े चार लाख रुपए भी बरामद हुए हैं।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal News: महिला को हथौड़ा मारकर पति ने जख्मी किया
Don`t copy text!