Bhopal Brutal Murder: लोडिंग ऑटो ड्रायवर की हत्या

Share

महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च के पास मिली लाश, पुलिस ने हत्या का मुकदमा किया दर्ज

Bhopal Brutal Murder
घटनास्थल को देखते हुए सीएसपी लोकेश सिन्हा

भोपाल। पुलिस को एक व्यक्ति की लाश मिली है। उसकी बड़ी बेरहमी से गला रेंतकर हत्या (Bhopal Brutal Murder) की गई है। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) का है। गांधी नगर पुलिस ने हत्या का मुकदमा (Bhopal Murder Case) दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी अभी अज्ञात है। पुलिस ने जांच के लिए मरने वाले व्यक्ति के मोबाइल को खंगालने का काम शुरु कर दिया है। पुलिस को हत्याकांड में नजदीकी व्यक्ति के शामिल होने का शक है।

यह जानकारी देते हुए सीएसपी निशातपुरा संभाग लोकेश सिन्हा (CSP Lokesh Sinha) ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि मरने वाले व्यक्ति का नाम 40 वर्षीय मोहम्मद असलम (Mohd Aslam) है। वह लोडिंग ऑटो चलाने का काम करता है। सोमवार रात नौ बजे घर के नजदीक रहने वाले किसी परिवार का सामान छोड़ने के लिए वह गांधी नगर जाने का कहकर घर से निकला था। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। मंगलवार सुबह उसका ऑटो लावारिस हालत में महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च (Mahaveer Institute of Medical Sciences and Research) के नजदीक लावारिस हालत में मिला। उसके गले के नजदीक धारदार हथियार से प्रहार किया गया है। पुलिस को असलम का पर्स और मोबाइल अभी नहीं मिला है। पुलिस ने लूटपाट के इरादे से हत्या की संभावना से इनकार कर दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इसमें उस व्यक्ति से भी पूछताछ की जा रही है जिसका माल लेकर असलम घर से निकला था। इसके अलावा उसके मोबाइल नंबर पर किस—किस व्यक्ति ने बात की यह पता लगाया जा रहा है। इसमें कुछ लोग अभी गायब है। जिनके मिलने पर मामले को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Road Mishap: डंपर ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!