Bhopal News: जेंटलमैन चोर की राजस्थान में चल रही तलाश

Share

Bhopal News: कंपनी एक्जीक्यूटिव की तरह कवर्ड कैंपस में चोरी करने वाले बदमाश के सीसीटीवी फुटेज में मिले पुलिस को सुराग

Bhopal News
सीसीटीवी कैमरे में कैद वह संदेही जिसने एक—एक करके दो चोरी की वारदातें की थी। File Photo

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के मिसरोद इलाके के कवर्ड कैंपस में दो फ्लैट के एक ही दिन में ताले टूट गए थे। यहां से करीब 18 लाख रुपए का माल चोरी गया था। वारदात करने वाला बदमाश जेंटलमैन बनकर कॉलोनी में दाखिल हुआ था। उसके फुटैज पुलिस को मिले थे। जिसको वायरल करने के बाद उसको महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं।

यह था पूरा मामला

मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित स्टाइल ब्ल्यू कॉलोनी में 30 नवंबर को चोरी की वारदात हुई थी। जिसमें पुलिस ने 793—794/21 धारा 454/380 का मामला दर्ज किया था। इस मामले की शिकायत बूटीक कारोबारी सौरभ कुमार (Saurbh Kumar) और संगीता राय (Sangita Rai) ने दर्ज कराई थी। बदमाश यहां से करीब 27 तौला वजनी सोने—चांदी के जेवरात और नकदी करीब दो लाख रुपए ले गया था। संगीता राय का परिवार घटना के वक्त छतरपुर (Chhatarpur) गया हुआ था। वारदात करने के लिए बदमाश बकायदा एक्जीक्यूटिव अधिकारी बनकर कॉलोनी में घुसा था। इसी मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। खबर है कि बदमाश 200 से अधिक वारदातें पहले भी कर चुका है। वह राजस्थान (Rajasthan) का मोस्ट वांटेड आरोपी है। इस सुराग के बाद भोपाल से पुलिस की एक टीम रवाना हो गई। उसकी धरपकड़ और उसके संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है।

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!