Bhopal Robbery Case: लॉक डाउन में भूखे बताकर घर में घुसे बदमाशों ने लूटा

Share

लूटपाट करने वाले तीन लोगों में शामिल थी युवती, हाथ—पैर बांधकर फरार हुए बदमाश

Bhopal Robbery Case
घटना को बयां करती हुमा खान की यह तस्वीर जिसमें उसके हाथ—पैर कथित लुटेरे बांध गए थे

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) मध्य प्रदेश में कोरोना (MP Corona Effect) की संख्या घट नहीं रही है। सड़कों पर पुलिस कंटेनमेंट एरिया और उसको लॉक डाउन करने का दावा कर रही है। शहर की कई सड़कें चलने—फिरने के लिए प्रतिबंधित कर दी गई है। यह कितना सच है सोमवार को हुई एक सनसनीखेज लूट (Bhopal Robbery) की वारदात से उजागर हो गया। मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी (Bhopal Crime News) का है। यहां तीन बदमाश भारतीय स्टेट बैंक में तैनात एक व्यक्ति की पत्नी (Bhopal Aurnament Snatch) को बंधक बनाकर उसको लूट ले गए। जिन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया उसमें से एक युवती भी थी। यह उनके घर पर लॉक डाउन की वजह से भूखा होने का कहकर मदद मांगने पहुंचे थे। पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया (Bhopal Suspicious Loot) है लेकिन कोई सुराग उसके हाथ नहीं लगा है।

ऐसे शुरु हुआ घटनाक्रम

भोपाल में कोहेफिजा थाना क्षेत्र में नरुल अपार्टमेंट है। यहां जमशेद अली खान (Jamshed Ali Khan) का परिवार रहता है। जमशेद सोमवार को बैंक चले गए थे। बच्चे भोपाल के ही पॉलीटेक्निक कॉलेज में ननिहाल गए हुए थे। घर पर पत्नी 42 वर्षीय हुमा (Huma Khan) उर्फ सादिया अली खान मौजूद थी। हुमा खान मोबाइल पर अपनी बहन सीमा (Seema) से बातचीत कर रही थी। इस दौरान घर की कॉल बैल बजी। फोन पर बातचीत करते हुए ही खिड़की से उन्होंने झांका। दरवाजे पर एक युवक और एक युवती थी। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के कारण उन्हें दो दिन से खाना नहीं मिला है। कुछ खाने को मिल जाता तो सहयोग होता। यह सुनने के बाद मोबाइल पर बातचीत करते हुए ही उन्होंने गेट खोल दिया।

दुपट्टे से हाथ—पैर और मुंह बांधा

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: थाने जाने की बजाय अपने स्तर पर पड़ताल कर सुलझाई चोरी की कहानी

हुमा खान ने जैसे ही दरवाजा खोला तो वे भीतर आ गए। जो लोग भीतर आए थे उसमें एक लड़की भी थी। वह किचन में मोबाइल पर बातचीत करते हुए अंदर खाने का सामान निकालने चली गई। तभी पीछे—पीछे युवक—युवती भी आ गए। उनके साथ एक अन्य व्यक्ति भी पीछे से आया। तीनों को देखकर हुमा खान ने शोर मचा दिया। शोर मचाते ही आरोपी उस पर झपट पड़े। इस दौरान मोबाइल गिर गया। मोबाइल के दूसरे तरफ सीमा थी। उन्होंने भी यह चीख सुनी और मोबाइल बंद हो गया। कुछ अनहोनी सोचकर सीमा ने हुमा के भाई अब्दुल्ला भोपाल को फोन कर दिया। अब्दुल्ला भोपाली (Abdullah Bhopali) कलाकार होने के साथ—साथ इंडियन आयल कंपनी के डीलर भी है। अब्दुल्ला कुछ देर में ही हुमा के घर पहुंचे। वहां दरवाजा खुला मिला और बहन के हाथ—पैर बंधे मिले। मुंह भी दुपट्टे से कसा हुआ था। उन्हें खोला गया और पानी पिलाया गया। बदहवास हुमा ने पूरी घटना भाई को बताई। जिसके बाद कोहेफिजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

ढ़ाई लाख रुपए का माल लूटा

कोहेफिजा इलाके में पुलिस के अफसर दावा कर रहे थे कि वे ड्रोन कैमरे से इलाके में निगरानी कर रहे हैं। लेकिन, यह कितनी कारगर है वह लूट की वारदात से उजागर हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर जरुर पहुंच गई। पर उसके ड्रोन कैमरे से लेकर कई अन्य साजो सामान उन बदमाशों का पता लगाने में काम नहीं आ सके। बदमाश घर से सोने की चैन, अंगूठी, बाली, गोल्ड सेट के अलावा नकदी 5 हजार रुपए ले गए है। लूटा गया माल अब्दुल्ला भोपाली ने करीब दो से ढ़ाई लाख रुपए का बताया है।

पुलिस ने मामला नहीं किया दर्ज

इस मामले में टीआई सुधीर अरजरिया (TI Sudhir Arjariya) ने बताया कि घटना संदिग्ध है। पुलिस को घटना समय लगभग साढ़े पांच बजे बताया गया। इस वक्त के दो घंटे पहले और बाद के सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। लेकिन, अपार्टमेंट में कोई भी आता—जाता दिखाई नहीं दिया। सादिया ने पुलिस को 15—16 वर्षीय लड़की और एक 18 साल के लड़के की जानकारी दी है। लड़की के आगे से तो लड़कों के पीछे की दीवार फांदकर जाने की जानकारी दी गई है। जिस दीवार को फांदने का बताया जा रहा है वहां सुरक्षा के लिए कांच धंसे हुए हैं। यहां किसी के चोटिल होने के निशान भी नहीं है। हालांकि पुलिस ने आवेदन ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस की अलग—अलग टीमें सच्चाई का पता लगा रही है। हालांकि पुलिस के आरोपों का खंडन करते हुए सादिया के परिवार ने वह तस्वीर भी दी है जिसमें वह बंधी हुई दिख रही है। इसके अलावा पुलिस ने घर के बाहर लगे एक कैमरे के फुटेज में बताया है कि यहां से कोई आया—गया ही नहीं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape Case: छह साल की बच्ची से 15 साल के किशोर ने किया बलात्कार

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!