Bhopal GRP News: चोरी और लूटपाट करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

Share

Bhopal GRP News: चलती ट्रेनों में करते थे वारदात, नौ वारदातें कबूली

Bhopal GRP News
भोपाल रेलवे स्टेशन का फाइल फोटो

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal GRP News) जीआरपी से मिल रही है। यहां चार बदमाशों को दबोचा गया है। यह बदमाश चलती ट्रेन में लूटपाट और चोरी करते थे। आरोपियों ने नौ वारदात करना कबूल लिया है। तीन बदमाशों के खिलाफ पहले से कई मामले थाने में दर्ज है।

यह है आरोपियों के रिकॉर्ड

भोपाल जीआरपी की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित ब्ल्यू मून कॉलोनी निवासी सिब्बू पिता सईद खान उम्र 18 साल, नवाब कॉलोनी करोद मंडी निवासी सा​हिल पंजा उर्फ शाहिद (Sahil Panja@Shahid) पिता मोहम्मद सिकंदर उम्र 19 साल, कैंची छोला निवासी काशीराम विश्वकर्मा पिता बारेलाल उर्फ बंदुलाल उम्र 36 साल और पवन राठौर उर्फ विजय पिता स्वर्गीय राधेश्याम राठौर निवासी शिव नगर को गिरफ्तार किया गया है। साहिल पंजा उर्फ शाहिद, काशीराम विश्वकर्मा (Kashiram Vishwkarma) और पवन राठौर उर्फ विजय (Pavan Rathore@Vijay) के खिलाफ पहले से चोरी के मुकदमे दर्ज है। आरोपियों से एक दर्जन मोबाइल और 900 रुपए जब्त किए गए हैं।

बाकी सामानों पर चुप्पी

Bhopal GRP News
भोपाल रेलवे स्टेशन का फाइल फोटो

जीआरपी पुलिस कंट्रोल ने बताया कि आरोपी यात्रियों को गिराकर या धक्का देकर वारदात करते थे। सो रहे यात्रियों का सामान निकालने का काम करते थे। आरोपियों पवन राठौर, काशीराम विश्वकर्मा,  सा​हिल पंजा उर्फ शाहिद और सिब्बू खान (Sibbu Khan) ने तीन लूट और छह चोरी की वारदात की है। इसमें मोबाइल के अलावा जेवरात सोने की अंगूठी, चांदी की पायल भी चोरी की थी। हालांकि यह माल बरामद नहीं हो सका है। बदमाश करीब सवा लाख रुपए का माल ले गए थे। इसमें से पुलिस ने बरामद मोबाइल की कीमत 66 हजार रुपए बताई है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: ड्राइविंग का सलीका बताया तो घर के सामने रोककर धोया

यह भी पढ़ें: दो राज्यों से चल रहा था सेक्सटोर्शन गिरोह, जिसमें तीसरे राज्य के कई लोग ऐसे फंसते चले गए

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal GRP News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!