Bhopal Gang Rape Followup: एक पखवाड़े बाद भी नहीं आई रेप पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट

Share

गंभीर अपराधों में एक महीने के भीतर में दाखिल होती है चार्जशीट, पुलिस के पास केवल 12 दिन बाकी

Bhopal Gang Rape Followup
सांकेतिक चित्र

भोपाल। महिला अपराधों (Bhopal Crime) को लेकर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) राज्य का नाम हमेशा सुर्खियों में रहता है। सरकारों की तरफ से इन अपराधों को लेकर संवेदनशीलता (Bhopal Gang Rape Followup) बरतने का दावा भी किया जाता है। लेकिन, मैदानी सच्चाई दूसरी है। बात हो रही है भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में हुए एक गैंगरेप मामले की। इस घटना को 19 दिन बीत चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया था। लेकिन, उसके बाद थाना पुलिस ने प्रकरण की सुध ही नहीं ली। गंभीर अपराधों में एक महीने के भीतर चार्जशीट दाखिल करने जैसी घोषणाएं सरकार ने की है। पर गोविंदपुरा पुलिस को मेडिकल रिपोर्ट ही नहीं मिली है। जिसको देखकर नहीं लगता कि वहां की पुलिस ऐसा कर पाएगी।

गोविंदपुरा थाना पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि शाहपुरा मेें रहने वाली 21 वर्षीय युवती के साथ दो आरोपियों ने 6 जनवरी को गैंग रेप (Bhopal BHEL Gang Rape Case) किया था। पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि वह उसके दोस्त के साथ किसी काम से सुबह 8:30 बजे निकली थी। उसी दौरान वह उसके दोस्त के साथ बीएचईएल में बने पार्क में वह बैठकर बात कर रही थी। अचानक उसके पास आरोपी रामबाबू सूर्यवंशी (Rambabu Suryavanshi) 35 साल और राकेश राजपूत (Rakesh Rajput) 45 साल मिल गए थे। आरोपी रामबाबू बीएचईएल मे गार्ड की नौकरी करता है। वहीं आरोपी राकेश ठेकेदारी का काम करता है। दोनों ने उसे दबोच लिया था। उसी दौरान उसे वह खंडहरनुमा मकान में ले गए थे। आरोपियों ने पीड़िता के साथ बारी—बारी बलात्कार करने का आरोप लगाया था। युवती ने यह भी कहा था कि उसकी अश्लील फोटो खींची गई थी। घटना को अंजाम देने से पहले उसके दोस्त को घर पैसे लाने भेज दिया था। दोस्त काफी देर तक नहीं लौटा तो आरोपी भाग गए थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं पुलिस ने युवती को मेडिकल के लिए अस्पताल भिजवाया था। जिसकी रिपोर्ट 3 से 4 दिन के भीतर आनी थी। पुलिस को यह मेडिकल रिपोर्ट 19 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं मिली। रिपोर्ट नहीं मिलने की वजह से पुलिस की अगली जांच भी शुरू नहीं हो सकी है। इधर, पता चला है कि घटना की जांच कर रहे अधिकारी छुट्टी पर हैं।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News:प्रेमी के साथ भाग रही युवती नहीं मानी तो मैजिक चढ़ाई 
Don`t copy text!