Bhopal Dowry Case: दहेज के लिए एक साल से प्रताड़ित कर रहे थे पति और सास

Share

शादी के बाद से ताने देने लगी थी सास, पति करता था मारपीट

Bhopal Dowry Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) राजधानी के तलैया थाना इलाके में रहने वाली 25 वर्षीय महिला ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। महिला ने अपने पति और सास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। दोनों पर दहेज (Bhopal Dowry Case) के लिए महिला से मारपीट करने का आरोप है। तलैया थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com द क्राइम इन्फो डॉट कॉम को बताया कि ऐशबाग में रहने वाली युवती की शादी बुधवारा में रहने वाले शेख इमरान उर्फ शाहवर से हुई थी। शाहवर ऑटो चलाने का काम करता है।

यह भी पढ़ें: खंडहर में मिली युवक की लाश, परिजनों को हत्या का शक

पीड़िता के मुताबिक शादी के बाद से ही उसकी सास ने उसे ताने मारने शुरु कर दिए थे। जबकि उसके पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से भरपूर दहेज दिया था। लेकिन शादी के दो-तीन दिन बाद ही सास मुबीना बी को दिया हुआ दहेज कम लगने लगा। मुबीना बी के तानों का जब महिला ने विरोध किया तो उसने उसके पति के कान भरने शुरु कर दिए। मां की बातों में आकर पति भी उसके साथ मारपीट करने लगा। शाहवर अपनी पत्नी को धमकाता भी था कि घर की बात बाहर गई तो वो उसे जान से मार देगा। लिहाजा वो एक साल तक सब कुछ सहती रही।

लेकिन जब मारपीट बढ़ती ही गई तो महिला ने अपने परिजन को आपबीती सुनाई। जिसके बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया गया। तलैया पुलिस ने आरोपी पति शेख इमरान उर्फ शाहवर और सास मुबीना बी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Honey Trap: पॉक्सो एक्ट में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!