Bhopal News: क्राइम ब्रांच ने राजधानी में डेरा डाले गिरोह को किया एक्सपोज

Share

Bhopal News: चार शातिर बदमाशों ने कबूली 29 वाहन चोरियां, सत्रह लाख रुपए से अधिक के वाहन बरामद, बाइक गिरवी और खरीदने वाले आठ अन्य लोगों को भी बनाया गया आरोपी

Bhopal News
पत्रकारों को जानकारी देते हुए भोपाल सीपी हरिनारायण चारी मिश्र मध्य में, दाहिनी तरफ एडीसीपी क्राइम ब्रांच शैलेंद्र सिंह चौहान। अफसरों के पीछे टीम का खुलासा करने वाले सदस्य।

भोपाल। वाहन चोरी करने वाले चार सदस्यीय गिरोह भोपाल (Bhopal News) क्राइम ब्रांच के हत्थे लगा है। अभी पुलिस को इस मामले में आठ अन्य लोगों को गिरफ्तार करना बाकी है। बरामद वाहनों की कीमत करीब साढ़े सत्रह लाख रुपए हैं। पुलिस ने इस गिरोह से वाहन खरीदने और गिरवी रखने वाले लोगों को भी आरोपी बनाया है। गिरफ्तार तीन आरोपी रायसेन जिले के रहने वाले हैं। जिनमें से एक ने भोपाल शहर के कोलार रोड इलाके में डेरा डाल रखा था।

यह है आरोपी जिन्हें गिरफ्तार किया गया

यह जानकारी देते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर ह​रिनारायण चारी मिश्र (CP Harinarayan Chari Mishra) ने बताया कि गिरोह से करीब आधा दर्जन अन्य वाहन भी बरामद होंगे। जिनसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है। यह गिरोह सोनू राय (Sonu Rai) नाम का बदमाश चला रहा था। वाहनों को सस्ते दामों पर बेचने के लिए ग्रामीण लोगों को आरोपी निशाना बनाते थे। आरोपियों को क्राइम ब्रांच टीम ने एमपी नगर स्थित झरनेश्वर मंदिर ठंडी सड़क रोड़ से हिरासत में लिया था। पूछताछ में आरोपी जमील खान पिता नवी खान उम्र 25 साल से पूछताछ की गई। उसने बताया कि वह गुनगा थाना क्षेत्र स्थित कादमपुर का रहने वाला है। दूसरा आरोपी सोनू राय पिता गुरमीश सिंह उम्र 24 साल बताया। वह रायसेन जिले के गौहरगंज स्थित पिपलिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। आरोपियों के पास एक बाइक थी जिसे उन्होंने कोलार रोड से चुराना कबूला। पूछताछ में जमील खान (Zamil Khan) और सोनू राय ने अपने साथियों रायसेन निवासी मोनू राय (Monu Rai), विनोद, अजय राय (Ajay Rai), अरूण राय (Arun Rai) के नाम का खुलासा किया। इसके अलावा राकेश उर्फ लख्खा निवासी रतनपुर रायसेन (Raisen News) के साथ वाहन चोरी करना कबूला।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: हनुमानगंज में शादीशुदा महिलाओं से छेड़छाड़

यहां रखी थी बाइक छुपाकर

आरोपियों ने बताया कि जीतू निवासी पांजरा गौहरगंज (Goharganj) को पांच बाइक, गब्बर निवासी पांजरा गौहरगंज को तीन बाइक, बंटी निवासी पांजरा गौहरगंज को दो बाइक और मोनू राय ने भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद (Hoshangabad), पिपरिया (Pipariya News), उदयपुरा (Udaipura News) से भी मोटरसायकिल चोरी की है। चोरी की गई बाइक में से 10 जितेन्द्र, विनोद को छह, पिपरिया में रहने वाले प्रदीप को पांच से छह हजार रुपए में बेचते थे। पुलिस ने अगरिया निवासी मोनू को हिरासत में लिया। वहीं बाडी सिंधी कैंप निवासी विनोद को भी दबोचा गया। पुलिस ने पिपरिया में जितेन्द्र के घर पहुंची और दस बाइक जब्त की। ग्राम पांजरा पहुंचकर गब्बर, बंटी, जीतू के घर के सामने से भी दस बाइक जब्त की गई। गिरोह का मुख्य सरगना सोनू राय हैं। वह नई कॉलोनियों के सूने मकानों, सूनी जगहों तथा खेतो से दिन में अपने साथियों के साथ मिलकर रैकी करता था। इसके बाद रात में वारदात को अंजाम देता था। सोनू राय ने बताया कि विनोद राय, मोनू राय, जमील खान, अरूण राय, अजय राय, राकेश उर्फ लख्खा (Rakesh@Lakhha), गब्बर, जितेन्द्र पिपलिया, जीतू ग्राम तुलसी पार और मलकीत को अपने साथ लेकर वह बडी संख्या में वाहन चोरी करने की फिराक में था।

दो साल से शहर में डाल रखा था डेरा लेकिन भनक ही नहीं लगी

पुलिस ने गिरफ्तार सोनू राय सिंह पिता गुरमीश सिंह उम्र 24 साल निवासी पिपलिया थाना गौहरगंज जिला रायसेन, विनोद राय पिता प्रकाश सिंह उम्र 22 साल निवासी सिंधी कैप बजडी थाना बड़ी रायसेन को गिरफ्तार किया है। विनोद राय रायसेन केे बरेली में वाहन चोरी में गिरफ्तार हो चुका है। मोनू राय पिता दलबीर सिंह उर्फ दीवान सिंह उम्र 20 साल निवासी ग्राम पांजरा थाना गोहरगंज जिला रायसेन का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है। इसी तरह गिरफ्तार चौथे आरोपी जमील खान पिता नवी खान उम्र 25 साल निवासी ग्राम कादमपुर थाना गुनगा के खिलाफ भी प्रकरण नहीं मिले हैं। जबकि फरार आरोपियों में रायसेन के रतनपुर निवासी अरूण राय, अजय राय, राकेश उर्फ लख्खा, जितेन्द्र पिपलिया वीरान, ग्राम पांजरा निवासी गब्बर, बंटी और जीतू के अलावा मलकीत की अभी तलाश है। आरोपियों ने होशंगाबाद, बरेली, उदयपुरा में वाहन चोरी की वारदात की थी। आरोपी जिस वाहन के साथ पकड़ाए थे उसकी रिपोर्ट कोलार रोड थाने में 2022 में दर्ज हुई थी। इस मामले की एफआईआर 276/22 हैं। गिरोह को दबोचने में निरीक्षक सुनील मेहर (Inspector Sunil Mehar), उप निरीक्षक लोकपाल यादव, सउऩि प्यारेलाल गहलोत, सउनि जुबेर अहमद , सउनि अविनाश दुबे, सउनि गजराज सिंह (ASI Gajraj Singh), प्रआर दिलीप बाक्सर, प्रआर जितेन्द्र सिंह, म प्रआर संतोष तनवे और आर शादाब खान समेत अन्य की सराहनीय भूमिका रही हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Murder News: राजधानी में फिर शराब पार्टी के दौरान विवाद में हत्या 

(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!