राजधानी में करीना का पर्स लूटा

Share

भोपाल। राजधानी में बदमाशों ने दो दिन में लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया। बुधवार शाम अशोका गार्डन इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने बीएचएमएस छात्रा का पर्स छीन लिया। पर्स में दो मोबाइल, आईडी कार्ड समेत अन्य जरूरी दस्तावेज रखे थे। बदमाशों ने पीछा कर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस के मुताबिक बिस्मिल्ला कॉलोनी निवासी करीना हुसैन पुत्री डॉ. इरशाद हुसैन(22) एक निजी कॉलेज से बीएचएमएस सेकेंड इयर की छात्रा है। उसके पिता भी होम्यौपैथी डॉक्टर हैं और प्राइवेट प्रेक्टिस करते हैं। छात्रा बस से कॉलेज आना जाना करती हैं। रोजाना की तरह बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे वह कॉलेल से घर लौट रहीं थी। सब्जी मंडी चौराहा पर बस से उतरने के बाद पैदल अशोक विहार दुर्गाधाम मंदिर के सामने से होते हुए घर की ओर जा रहीं थी। तभी मेन रोड पर सुनसान स्थान पर पीछे से आए बिना नंबर की बाइक सवार दो बदमाशों में से एक ने उनके कंधे पर टंगा पर्स छीन लिया। पर्स में दो मोबाइल, आईडी कार्ड, बस का पास और बैंक पासबुक रखी हुई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश सोनिया गांधी कॉलोनी पुलिया से ऐशबाग की ओर भाग निकले। घटना स्थल पर अंधेरा होने के कारण वह बदमाशों का हुलिया नहीं देख पाई।
सब्जी मंडी चौराह पर लगता है चेकिंग पाइंट
जिस स्थान पर बाइक सवार बदमाशों ने छात्रा के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। वहां से महज चार सौ मीटर दूर सब्जी मंडी चौराहा पर रोजाना शाम को पुलिस का चेकिंग पाइंट लगता है। लूट की वारदात के बाद छात्रा ने थाने पहुंच कर अज्ञात बदमशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें:   रेत कारोबारी को जीप से अगवा कर सिर पर फोड़ी शराब की बोतल
Don`t copy text!