Bhopal Rape Case: जहां रात गुजारी वहां दिन में ऐसा हुआ

Share

पति से चल रहे विवाद की वजह से महिला थाने जाने से लेकर घर पहुंचने के बीच हुई साढ़े तीन महीने पहले यह वारदात

Bhopal Rape Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। पुलिस के सामने एक झंकझोर देने वाला मामला (Bhopal Rape Case) पहुंचा है। फिलहाल सबूत के नाम पर एक युवती के बयान है। घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। पुलिस ने इस साढ़े तीन महीने पुरानी घटना (Bhopal Auto Wala Rape Kand) के संबंध में सबूत जुटाने का काम शुरु कर दिया है। पीड़ित युवती का पति से पारिवारिक कलह चल रहा है। वह इसी कलह के लिए महिला थाने जा रही थी। घर से थाने फिर वहां से घर पहुंचने के बीच युवती के साथ वह बुरी घटना (Bhopal Crime Against Woman) हुई जिसके बारे में सोचकर पुलिस सबूत जुटा रही है।

काश मौसी होती तो बच जाती
पीड़ित युवती की उम्र 28 साल है। वह गौतम नगर इलाके में रहती है। उसने जहांगीराबाद थाने में 8 जून की शाम लगभग 7 बजे एफआईआर दर्ज कराई है। उसने बताया कि घर में पारिवारिक कलह चल रही है। इस कारण वह 26 फरवरी को समीर के आटो (Salim Auto Wala) में सवार होकर महिला थाने जा रही थी। थाने जाने से पहले उसने मौसी को लेकर जाने की सोची थी। लेकिन, उसके घर पहुंचने पर उसको मौसी नहीं मिली। इस दौरान उसकी आटो वाले समीर (Salim Ka Kand) से अच्छी बातचीत हो गई थी।
शॉल लेने जाना महंगा पड़ा
महिला ने बताया कि वहां से समीर उसको अपनी मां के पास ले गया। समीर की मां ने उसको कानूनी पेचिदगियों में उलझने की बजाय घर जाने की सलाह दी। समीर की मां ने युवती के पिता को फोन करके उसको घर जाने के लिए कहा। युवती ने रात समीर के घर ही गुजारी। अगले दिन 27 फरवरी को वह पिता के घर जाने के लिए निकली। लेकिन, वह समीर के घर अपना शॉल भूल आई थी। इसलिए वह दोबारा समीर के घर पहुंची। वहां उसकी मां तो नहीं मिली पर समीर मिल गया।
जांच अभी बाकी है
समीर युवती को अपनी एक अन्य रिश्तेदार के घर ले गया। वहां युवती के साथ आरोपी ने जबरदस्ती शारीरिक संबंध (Salim Ne Balatkaar Kiya) बनाए। इसके बाद युवती घर चली गई। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी समीर के खिलाफ धारा 376 (बलात्कार करने) (Bhopal Samir Rape Case) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में समीर की गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ सबूत जुटाए जाएंगे। इस जांच में अभी समय लगेगा। समीर के मिलने के बाद उसके बयानों के आधार पर अन्य बिंदु पर भी जांच की जाएगी।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Madhya Pradesh : स्कूल फीस माफी का आदेश निरस्त, लोग बोले- अबकी बार..शिक्षा माफिया..
Don`t copy text!