Bhopal Crime: पुलिस, मोहल्ला और कुत्ता, नतीजा थाना परेशान 

Share

रहवासियों ने पुलिस की हकीकत उजागर की तो उनके ही खिलाफ कार्रवाई की धमकी

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। शीर्षक पढ़कर आप हैरान मत होईए। ​यह ​घटना (Bhopal Dog Case Issue) बिलकुल सच है। यह मामला मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) का है। इस मामले का मुख्य किरदार एक कुत्ता है। इस कुत्ते की वजह से पुलिस के अफसर माथा (Bhopal Dog Proublem) पीट लेते हैं। अब इस पालतू कुत्ते ने पुलिस की काबिलियत को चुनौती दे दी है। जिसके बाद पुलिस शिकायत को वायरल करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमे की धमकी दे रहे हैं। हालांकि इन आरोपों से पुलिस ने इनकार करते हुए बताया कि मामला अभी जांच में हैं।

कुत्ते के खिलाफ दो साल से आंदोलन
संयुक्त विहार कॉलोनी में पुष्पराज परिहार (Pushparaj Ahirwar) का परिवार रहता है। उनकी पत्नी प्रीति परिहार (Priti Ahirwar) और बेटे के साथ घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप लगे हैं। इसको लेकर संयुक्त विहार कॉलोनी (Sanyukt Vihar Colony Issue) के एक दर्जन से अधिक रहवासी अवधपुरी थाने पहुंचे। रहवासियों का आरोप है कि हम दो साल से लगातार शिकायतें कर रहे हैं। यह शिकायत पुष्पराज अहिरवार के कुत्ते को लेकर की जा रही है। पहली शिकायत अक्टूबर, 2018 में पहली बार की गई थी। लेकिन, पुलिस ने हर बार अहस्तक्षेप योग्य मामला  बताकर रहवासियों को भगा दिया गया।
मकान मालिक बनाम किराएदार
पुष्पराज परिहार के परिवार पर आरोप है कि उनका कुत्ता कॉलोनी में गंदगी करता है। विरोध करने पर कुत्ते को लपकाया (Bhopal Dog Bite Case) जाता है। घर पर विरोध करने पर परिवार रहवासियों से गाली—गलौज और अभद्रता करता है। वहीं रहवासियों का कहना है कि यह परिवार यहां किराए से रहता है। रहवासियों का कहना है कि इस परिवार की वजह से कॉलोनी की शांति व्यवस्था (Bhopal Kutte Ke Karan Bavaal) बिगड़ रही है। रहवासी पुलिस से मकान मालिक से बोलकर उनको हटाने की मांग भी कर रहे हैं। अवधपुरी टीआई विजय त्रिपाठी (TI Vijay Tripathi) का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। इस बार आवेदन को लंबित नहीं किया जा रहा है।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal News: डेढ़ महीने पहले हुए हादसे में अब एफआईआर दर्ज
Don`t copy text!