Bhopal Murder News: लापता अधेड़ व्यक्ति की सिर कुचलकर निर्मम हत्या

Share

Bhopal Murder News: जिस प्रेमिका के साथ होने वाली थी शादी उसको लेकर मारता था फब्तियां, गुमशुदगी की जांच के बाद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Bhopal Murder News
File Image

भोपाल। झूला चलाने वाले एक कारोबारी की सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई। वह चार दिनों से लापता था। उसकी गुमशुदगी की जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है। यह वारदात भोपाल (Bhopal Murder News) शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में हुई है। आरोपियों में शामिल एक युवक मृतक के पास नौकरी करता था। उसकी शादी होने वाली थी। जिससे शादी हो रही थी उसको लेकर मरने वाला अधेड़ व्यक्ति फब्तियां कसता था।

शराब पिलाने के बाद सिर कुचलकर कर दी हत्या

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 12 नवंबर को थाने में ईटखेड़ी (Ithkhedi) निवासी राधिका मेहरा (Radhika Mehra) ने गुमशुदगी 93/24 की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि जेठ महेश मेहरा (Mahesh Mehra) पिता रामप्रसाद मेहरा उम्र 50 साल लापता है। परिवार को शक था कि उसके साथ काम करने वाला रघुवीर अहिरवार (Raghuveer Ahirwar) उसके बारे में कुछ जानता है। पुलिस ने नई बस्ती गांधी नगर निवासी रघुवीर अहिरवार से पूछताछ की थी। लापता महेश मेहरा (Mahesh Mehra) नई बस्ती के पास ही झूला लगाता था। जहां संदेही नौकरी करता था। उसने काफी प्रयासों के बाद बताा कि उसकी जिससे शादी हो रही थी उसको लेकर गलत बातें बोलता था। जिस कारण 10 नवंबर को रघुवीर अहिरवार और महेश मेहरा ने साथ बैठकर शराब पी थी। उसके साथ रिश्ते का भाई नरेंद्र आहूजा (Narendra Ahuja) भी था। तीनों ने लालघाटी से शराब ली थी। नशे में महेश मेहरा ने वही बातें फिर से दोहराई। जिस कारण उसने एयरोसिटी रोड बड़वाई जोड़ के पास सुनसान जगह पर ले जाकर उसको पहले लाठियों से पीटा। फिर बड़े पत्थर से महेश मेहरा के चेहरे पर वार करके उसको मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद लाश को पैर पकड़कर घसीटकर रोड किनारे बनी नाली में फेंक दिया। इसके बाद महेश मेहरा की मोटरसाइकिल से दोनों भाग गए। इसी बयान के आधार पर पुलिस ने प्रकरण 332/24 दर्ज कर लिया। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP PHQ News: पुलिस मुख्यालय ने दो साल का क्राइम रिकॉर्ड जारी किया 
Don`t copy text!