Bhopal News: तबीयत बिगड़ने के बाद पीपुल्स अस्पताल में कराया गया था भर्ती, पुलिस को पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार

भोपाल। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई है। जिसकी मौत हुई वह मामा के घर आया हुआ था। वहां तबीयत खराब होने के बाद परिवार ने पीपुल्स अस्पताल लेकर गए थे। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की पिपलानी थाना पुलिस कर रही है। यहां चेक किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी।
मामा के घर हुई तबीयत खराब
पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार लाल सिंह प्रजापति (Lal Singh Prajapati) पिता पप्पू प्रजापति उम्र 25 साल तीन दिन पहले ही अपने मामा शोभाराम सिंह प्रजापति (Shobharam Singh Prajapati) के घर आया था। उसके मामा जो कि प्लंबर का काम करते हैं, वे पिपलानी थाना क्षेत्र स्थित आनंद नगर (Anand Nagar) चौकी के पास रहते हैं। लाल सिंह प्रजापति की 08 जून की शाम सात बजे तबीयत खराब हुई थी। उसको इलाज के लिए पीपुल्स अस्पताल (Peoples Hospital) ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने चेक किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। जिसकी जानकारी पुलिस थाने को दी गई। प्राथमिक जांच में पता चला कि मृतक मूलत: सागर (Sagar) जिले का रहने वाला था। वह मजदूरी करता था। मामले की जांच हेड कांस्टेबल मुन्नालाल सिंह (HC Munnalal Singh) कर रहे हैं। फिलहाल पिपलानी थाना पुलिस ने मर्ग 27/25 कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।