MP News : नेहरा घाट में डूबे 4 बच्चे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Share

Chhatarpur News : केन नदी में नहाते वक्त डूबे बच्चे

Chhatarpur News
सांकेतिक चित्र

छतरपुर। Chhatarpur News मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में बड़ा हादसा होने की सूचना है। केन नदी (Ken Nadi) नेहरा घाट (Nehra Ghat) में 4 बच्चों के डूबने की आशंका है। सभी बच्चे केन नदी (Ken River) के नेहरा घाट पर नहाने गए थे। जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर बंसिया थाना इलाके में घटना हुई है। लवकुश नगर इलाके के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) पुराण लाल प्रजापति (Puran Lal Prajapati) ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ, जब ये बच्चे सोमवार दोपहर को इस घाट पर नहा रहे थे।

एक बच्चे को बचाने में डूबे 4

उन्होंने कहा कि नहाते समय एक बालक डूबने लगा और एक दूसरे को बचाने के प्रयास में ये चारों नदी में डूबने लगे। प्रजापति ने कहा कि घटना के प्रत्यक्षदर्शी पांचवे बच्चे प्रेम सिंह (7) ने दौड़ कर गांव वालों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बचाव दल द्वारा बच्चों की तलाश का काम जारी है। प्रजापति ने बताया कि इन बालकों के नाम बुन्दा आदिवासी (15), दुर्जन (15), चिल्लू (12) और बाले (15) हैं। उन्होंने कहा कि दुर्जन और चिल्लू सगे भाई हैं। ये राजू सिंह आदिवासी के पुत्र हैं।

प्रजापति ने बताया कि आदिवासी समाज के ये लोग यहां जड़ी बूटियां खोजने और उनको बेचने का काम करते हैं। ये यहां हर्रई गाँव में रह रहे हैं और कुछ दिनों पहले हर्रई गाँव आये थे।

यह भी पढ़ेंः सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड नहीं किया, ये प्लांड मर्डर था

यह भी पढ़ें:   कुएं में गिरी कार, 6 की मौत की खबर, 3 घायल

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!