Coronavirus : इंदौर में बढ़े 12 मरीज, 65 वर्षीय महिला की मौत

Share

प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 98, अब तक 7 की मौत

कोरोना वायरस की साइंटिफिक इमेज

भोपाल। Coronavirus मध्यप्रदेश (MP) में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। गुरुवार को भी डबल डिजिट में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ। 12 नए मरीज इंदौर (Indore) से सामने आए है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 98 हो गई है। इनमें से 77 फीसदी मरीज अकेले इंदौर में है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अधिकारी के मुताबिक गुरुवार को मिले 12 नए मरीजों में एक 80 वर्षीय महिला और एक ही परिवार के तीन लोग शामिल है। बुधवार को एक ही परिवार के 9 लोगों समेत 20 नए मामले सामने आए थे।

यह भी पढ़ेंः शराब की जगह पी लिया सर्जिकल स्पिरिट, 2 की मौत

प्रदेश में कुल 98 संक्रमित मरीज सामने आए है। इनमें से 75 इंदौर से है, जबलपुर में 8, उज्जैन में 6, भोपाल में 4, शिवपुरी-ग्वालियर में 2-2 और खरगौन में 1 मामला सामने आया है। इंदौर में बढ़ रहे मरीजों की संख्या पर अधिकारियों का कहना है कि लोकल लेवल पर लोगों को इंफेक्शन हो गया है। इन मरीजों ने कभी विदेश यात्रा नहीं की थी। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि शहर में कोरोना वायरस कंम्यूनिटी ट्रांसमिशन स्टेज पर नहीं पहुंचा है। सीएमएचओ प्रवीण जाडिया ने बताया कि संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।

यह भी पढ़ेंः शराब समझकर पी लिया सैनेटाइजर, बंदी की मौत

वहीं बुधवार को इंदौर में एक निंदनीय घटना सामने आई थी। कोरोना की जांच करने पहुंची डॉक्टरों की टीम पर पथराव किया गया था। देर शाम घटना का वीडिया भी सामने आया था। जिसके बाद पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 7 की गिरफ्तारी हो गई है।

यह भी पढ़ें:   घड़ी के कांटे से कांटा मिलाकर करेगी शिवराज सरकार काम

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!