Contract Killer : गिरफ्तार आरोपी ने कबूली 11 हत्याएं, 80 लाख में ली थी नेता की सुपारी

Share

गर्लफ्रेंड के साथ मौज-मस्ती कर रहा था कॉन्ट्रेक्ट किलर, पुलिस ने दबोचा

कॉन्ट्रेक्ट किलर विजय फरमाना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक मोस्ट वांटेड क्रिमिनल को गिरफ्तार (arrest)  किया है। आरोपी कॉन्ट्रेक्ट किलर (Contract Killer)  का नाम विजय फरमाना (vijay farmana) है। फरमाना ने 11 लोगों की हत्या कबूल की है। साथ ही वो लूट, बलात्कार, कार चोरी के विभिन्न मामलों का आरोपी है। विजय फरमाना सोनीपत का रहने वाला है। उसने तमाम वारदातों को हरियाणा और दिल्ली में अंजाम दिया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है।

नागालैंड के नेता की ली थी सुपारी

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने आम चुनावों के बाद नागालैंड के एक नेता को मारने की सुपारी ली थी। अप्रैल में फरमाना अपने सहयोगी पांडे और कपिल चितानिया के साथ  पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड गया था। जहां उसे एक नेता को मारने की सुपारी मिली थी। 80 लाख रुपए में विजय फरमाना ने सौंदा किया था।

गर्लफ्रेंड के साथ मौज कर रहा था आरोपी

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजीव रंजन ने कहा, “पुलिस द्वारा लखनऊ में उसकी लोकेशन ट्रैक करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के वक्त विजय अपनी गर्लफ्रेंड के साथ गोमती नगर इलाके में मॉल में मौज-मस्ती कर रहा था। तभी पुलिस ने उसे घेर लिया।  फरमान की गिरफ्तारी की सूचना पर दिल्ली पुलिस ने 50,000 रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है। अधिकारी ने कहा कि हरियाणा पुलिस ने गैंगस्टर की गिरफ्तारी के लिए 50,000 रुपये और 10,000 रुपये के दो नकद पुरस्कार घोषित किए थे।

यह भी पढ़ें:   MP Supari Killing: रेप की एफआईआर कराने वाली युवती की हत्या

लग्जरी कार लूट लेता था गैंग

पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में बंदूक की नोंक पर वाहनों की लूट की घटनाओं में इजाफा हो रहा था। पूछताछ के दौरान, आरोपी ने खुलासा किया कि उसने कुल 11 हत्याएं कीं और हरियाणा में हत्या का प्रयास किया था। “फरमाना और उनके साथियों के साथ एक सिंडिकेट बनाया था। जो कार लूटने का काम करता था। आरोपियों ने वसंत कुंज मॉल,  साकेत मॉल,  वसंत विहार के बाहर के इलाके से फॉरच्यूनर, फोर्ड एंडेवर, इनोवा क्रिस्टा, क्रेटा सहित कई लग्जरी गाड़ियां चुराई थी। रंजन ने कहा, गुड़गांव, आईजीआई एयरपोर्ट और राष्ट्रीय राजमार्गों पर वो कार लूट लिया करते थे। जिसके बाद इन कारों को पूर्वोत्तर राज्यों और नेपाल में बेचा जाता था।

 

Don`t copy text!