Suicide : सीएएफ के अधिकारी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

Share

पहले भी कर चुका था सुसाइड की कोशिश, चल रहीं थी विभागीय जांच

सांकेतिक फोटो

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के एक अधिकारी ने दंतेवाड़ा जिले में अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकरी दी।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि रायपुर से लगभग 400 किलोमीटर दूर दंतेवाड़ा में अपनी बैरक में शनिवार की रात सीएएफ की 9वीं बटालियन के सहायक प्लाटून कमांडर राजू गुरुंग ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। उन्होंने बताया कि जब उनके साथियों ने बंदूक की आवाज सुनी, तो वे उनके बैरक में पहुंचे और उन्हें खून से लथपथ पाया।

पल्लव ने बताया कि गुरुंग को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के पीछे के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

उनके परिजन को घटना की जानकारी दे दी गई है। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, बिलासपुर जिले के अमेरी गांव के निवासी गुरुंग ने पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही थी।

यह भी पढ़ें:   Suicide : सरकारी आवास में फांसी के फंदे पर झूला सिपाही
Don`t copy text!