गौर नहीं कोई और

Share

सतना एसपी के तबादले को हरी झंडी, आज आ सकता है नाम, तीन नामों का पैनल बनाकर पीएचक्यू ने चुनाव आयोग को भेजा

भोपाल। सतना जिले में सिलसिलेवार हो रहे अपहरण फिर हत्या के मामले में एसपी संतोष सिंह गौर पर गाज गिर सकती है। इस बात के संकेत पुलिस मुख्यालय से मिले हैं वहीं मुख्यालय ने तीन नामों का पैनल बनाकर चुनाव आयोग को भेज दिया है।

जिले में एक दर्जन से अधिक बच्चों के अगवा होने के मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है। इनमें से तीन बच्चों की निर्मम हत्या हो चुकी है। जिन बच्चों की हत्या हुई है उनमें दो सगे भाई प्रियांश, श्रेयांश के अलावा शिवाकांत प्रजापति है। तीनों हत्याकांड में आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। लेकिन, बाकी बच्चों को लेकर जिले में नागरिकों में रोष है। मौके की नजाकत को भांपते हुए कांग्रेस ने अपने पत्ते खोल दिए है। उसने लोकसभा चुनाव से पहले किसी तरह की किरकिरी न होने से बचने के लिए एसपी को हटाने के लिए मांग चुनाव आयोग से कर दी थी। इधर, इस मामले में पीएचक्यू ने भी अपनी पहल शुरू कर दी है। एसपी को हटाने का निर्णय सरकार या फिर पीएचक्यू नहीं ले सकता है। दरअसल, आदर्श चुनाव आचार संहिता के चलते तीन नामों का पैनल बनाकर चुनाव आयोग को भेजा गया है। इन तीन नामों में से किसी एक पर आयोग मुहर लगाएगा। संभवतः इस मामले में शुक्रवार को आयोग कोई निर्णय ले सकता है। इधर, बताया जाता है कि गौर की एसपी बनने की सिफारिश प्रदेश के तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता अजय सिंह ने ही की थी। इसके अलावा कांग्रेस के भीतर भी एसपी को हटाने के खिलाफ खोले गए मोर्चे को लेकर विरोध के सुर है।

यह भी पढ़ें:   लूप लाइन में भेजे गए कांग्रेस विधायक के भाई
Don`t copy text!