गश्त पर निकले RPF चौकी प्रभारी की गोली मारकर हत्या

Share

पैरोल पर छूटे आरोपी ने दोस्तों के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम

एसआई मनीष शर्मा, मृतक, फाइल फोटो

हिसार। Hisar हरियाणा के हिसार (Hisar) में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के चौकी प्रभारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने सोमवार देर शाम एसआई मनीष कुमार शर्मा (Manish Kumar Sharma) को गोली मार दी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पांच बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। बदमाश उकलाना रेलवे स्टेशन (Uklana Railway Station) से करीब 100 मीटर दूरी पर बैठे थे। वो रेलवे ट्रैक पर बैठकर नशा कर रहे थे। गश्त पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने बदमाशों को फटकार लगाते हुए नशा करने से रोका तो उन्हें गोली मार दी गई। बदमाश ने मनीष कुमार (RPF SI Manish Sharma) पर दो फायर किए, एक गोली उन्हें सीने और पेट के बीच लगी। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को मौके से ही दबोच लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

एसआई मनीष शर्मा को गोली मारने के बाद आरोपियों ने मौके से भागने की कोशिश की। लेकिन गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने भाग रहे एक बदमाश को दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया आरोपी की पहचान नारनौंद के निवासी संदीप के तौर पर हुई है। पुलिस ने संदीप से पिस्तौल बरामद कर ली है, जिससे गोली चलाई गई थी। पूछताछ में उसने बताया कि उसके साथ 4 दोस्त भी थे। मुख्य आरोपी संदीप आदतन अपराधी है, वो लूट और डकैती के मामले में सात साल की सजा काट रहा था। अप्रैल में ही वो 42 दिन के पेरौल पर बाहर आया है।

यह भी पढ़ें:   डीजी के बंगले के नजदीक सॉफ्टवेयर डेव्हलपर के ऑफिस में सेंध

बदमाशों की गोली से शहीद हुए 31 वर्षीय मनीष कुमार शर्मा राजस्थान की राजधानी जयपुर में गांव बाजुपुरा के रहने वाले थे। मनीष कुमार शर्मा वर्ष 2014 में आरपीएफ में भर्ती हुए थे। वर्तमान में वह एसआई के पद पर तैनात थे और उकलाना रेलवे स्टेशन पर चौकी इंचार्ज तैनात थे।

घटना की सूचना लगते ही एसपी जीआर पुनिया (SP GR Punia) समेत तमाम आला अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया। अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमे गठित कर रवाना किया गया।

यह भी पढ़ेंः आश्रम में गुरु-चेलों ने किया दो महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म

Don`t copy text!