मोबाइल के कारण दंपति झुलसकर मरे

Share

चार्जिंग में लगे मोबाइल के वक्त रिस रही थी एलपीजी गैस, मच्छर मारने के लिए किए गए स्प्रे के वक्त हुआ शार्ट सर्किट

भोपाल। राजधानी के रातीबड़ इलाके में मोबाइल के कारण एक दंपति की आग से झुलसकर मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिवार को सौंप दिया है। हादसे की तीन वजह सामने आई है। जिसके लिए फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने संभावना जताई है कि जिस वक्त मोबाइल चार्ज हो रहा था उस वक्त एलपीजी गैस रिस रही थी। तभी शार्ट सर्किट हुआ और घर में आग लग गई।
पुलिस के मुताबिक घटना आरडी मेमोरियल कॉलेज कैम्पस की है। यहां 26 वर्षीय प्रीतम पाल का परिवार रहता था। प्रीतम मूलतः दतिया का रहने वाला है और कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था। स्टाफ क्वार्टर में वह 23 वर्षीय पत्नी उषा के साथ रहता था। वह भी कॉलेज में कंप्यूटर ऑपरेटर थी। घटना 18 मार्च की रात हुई थी। उस वक्त उषा चाय बनाने के बाद गैस का नोजल ठीक से बंद नहीं कर सकी। वह सो गई लेकिन पति मोबाइल चार्ज कर रहा था। तभी मच्छर होने की वजह से उसने कमरे में स्प्रे छिड़क दिया। इस कारण स्प्रे की खुशबू में गैस की गंध परिवार महसूस नहीं कर सका। देर रात एक कमरे में स्पार्क हुआ और आग लग गई। आग में दोनों गंभीर हालत में झुलस गए थे। जीवन और मौत से जूझते हुए दंपति ने 22 मार्च को दम तोड़ दिया। मामले की जांच अधिकारी अदिति भावासर ने बताया कि मृत्यूपूर्व बयान में गैस रिसाव की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। आगजनी की रिपोर्ट के लिए बिजली विभाग के अलावा फोरेंसिक की टीम जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft: शोकाकुल परिवार के घर चोरों का धावा
Don`t copy text!