Karan Oberoi : टीवी एक्टर पर रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाने वाली युवती पर जानलेवा हमला

Share

बाइक सवारों ने चाकू से किया हमला, धमकी भरा पत्र फेंककर भागे

दुष्कर्म और ब्लैकमेेलिंग का आरोपी करण ओबेरॉय

मुंबई। टीवी एक्टर और मॉडल करण ओबेरॉय (Karan Oberoi)  पर दुष्कर्म (rape)  और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाने वाली युवती की जान खतरे में है। युवती पर केस वापस लेने का दवाब बनाया जा रहा है। शनिवार को पीड़िता पर जानलेवा हमला किया गया। बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला किया। जिसके बाद वो एक चिट्ठी फेंककर भाग निकले। चिट्ठी में पीड़िता को संदेश दिया गया है कि वो करण ओबेरॉय (Karan Oberoi) के खिलाफ की गई शिकायत वापस लें।  बता दें कि टीवी एक्टर करण ओबेरॉय के खिलाफ ओशिवारा पुलिस थाने में दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया गया था। पीड़िता पर हुए हमले की एफआईआर भी पुलिस ने दर्ज कर ली है। हमलावरों की तलाश की जा रही है।

मशहूर टीवी शो जस्सी जैसी कोई नहीं में राघव की भूमिका निभाने वाले करण ओबेरॉय  (Karan oberoi) को महिला से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार (arrest) किया गया था। मुंबई के ओशिवारा थाने में ओबेरॉय के खिलाफ दुष्कर्म की धारा 376 और ब्लैकमेलिंग की धारा 384 के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

पुलिस ने बताया कि ओबेरॉय (Karan oberoi) ने महिला के साथ दुष्कर्म ही नहीं किया बल्कि उसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी किया। करण ओबेराय महिला से रुपयों की मांग कर रहा था। लेकिन वो दे नहीं पा रही थी। करण ओबेरॉय (Karan oberoi) वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। लिहाजा तंग आकर उसने करण के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें:   मां को प्रेमी के साथ देख खौला युवक का खून, जानिए फिर क्या हुआ
Don`t copy text!