Uttar Pradesh Murder: पत्नी का राज खुलने पर पति को मौत के घाट उतारा

Share

ससुर ने बहू की बताई पुलिस को करतूत, आरोपी पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Extra Maritial Affair
सांकेतिक चित्र

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) शहर के थाना दक्षिण क्षेत्र स्थित नाई बसती इलाके में एक पारिवारिक झगड़े (Family Dispute) में पत्नी (Wife) ने पति को गला दबाकर मौत (Kill) के घाट उतार दिया। इस मामले में ससुर का आरोप है कि बहू के विवाहेत्तर संबंध (Extramarital Affair) थे। जिसकी वजह से बेटे के दांपत्य जीवन में कलह चल रहा था। पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस हत्या के पीछे वास्तविक वजह जानने का प्रयास कर रही है।

पुलिस ने बताया कि दक्षिण इलाके में नाई बस्ती निवासी आरोपी अंजली ने 30 वर्षीय पति सुनील पुत्र सतीश चंद्र जाटव (Sunil Jatav) को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी अंजली (Anjali Jatav) के दो बच्चे भी है। ससुर ने पुलिस को बताया है कि सुनील शारब (Wine) पीने का आदी था। जिसके कारण अक्सर झगड़ा होता था। ससुर ने कहा कि बेटे की आरोपी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से संबंध भी थे। जिसकी वजह से सुनील नाराज रहता था। इसी बात पर आरोपी अंजली से बात करने गया। जिस पर विवाद शुरू हुआ था। जिस कमरे में दोनों का विवाद चल रहा था वहां ससुर भी समझाने गया था। कमरा अंदर से बंद था। उसके बाद पिता ने बाहर से चिल्लाते हुए दोनों को शांत रहने की सलाह दी। कुछ समय चले विवाद के बाद अचानक दोनों शांत हो गए। उसके बाद काफी देर तक जब कोई कमरे से बाहर नहीं आया तो ससुर ने खिड़की से झांककर देखा। आरोपी अंजली पति का गला दबा रही थी। पिता ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंजली से बेटे को छुड़ाया। उसके बाद पिता ने बेटे को होश में लाने के लिए पानी छिडका पर वह होश में नहीं आया। पिता ने पुलिस को हत्या की सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस को सुनील मृत हालत में मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पत्नी पुलिस गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   इम्तियाज हत्याकांड के अरोपी एक साल बाद हुए गिरफ्तार, 25 हजार के थे इनामी
Don`t copy text!