Extra Marital Affair: प्यार के लिए पत्नी ने दी थी पति को मारने की सुपारी

Share

महिला समेत हत्या को अंजाम देने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, आधा दर्जन से ​अधिक किए थे शरीर पर वार

Extra Marital Affairs
सांकेतिक चित्र

पुणे। कभी पेशवा सल्तनत कहे जाने वाले पुणे (Pune) शहर में सुपारी देकर हत्या (Supari Kiling) कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे शहर के नजदीक पिंपरी चिंचवड़ (Pinperi Chinchwarh) इलाके ​की है। मुख्य आरोपी महिला है, जिसने अपने अवैध संबंधों (Extra Marital Affair) के चलते पति की निर्मम तरीके से हत्या (Pune Brutal Murder Case) कराई थी। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह था मामला
मेट्रो शहर (Metro City) पुणे के नजदीक पिंपरी इलाका पड़ता है। यहां चिंचवड़ थाने में जानलेवा हमले की 29 अक्टूबर को शिकायत हुई थी। शिकायत उर्सुला नाम की महिला ने की थी। उसने पुलिस को बताया था कि पति येशुदास पर जानलेवा (Murder Attempt) हमला हुआ है। हमले में येशुदास (Yesudas) के गले समेत आधा दर्जन जगहों पर धारदार हथियार से ​वार किए थे। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसने इलाज से पहले दम तोड़ दिया ​था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके अपनी जांच शुरू की।
ऐसे खुली कलई
येशुदास निगडी थाना क्षेत्र के आकुर्ड़ी (Aakurdi) इलाके में रहता था। पत्नी उर्सुला एक निजी स्कूल के लिए काम करती थी। वह स्कूल बस में केयर टेकर थी। पुलिस ने जब उर्सुला के चरित्र का पता लगाया तो मालूम हुआ कि उसके बस ड्रायवर दोस्त भाऊराव राम आरे के साथ अवैध संबंध (Extra Maritial Affair)  थे। इसी बात को लेकर पति—पत्नी के बीच अक्सर अनबन हुआ करती थी। पुलिस ने घटना वाले दिन की कॉल डिटेल निकाली तो पता चला कि उस दिन दोनों में काफी देर बात—चीत हुई थी। इस बात की पुष्टि के लिए पुलिस ने उर्सुला और भाऊराव राम आरे से पूछताछ की। जिससे यह पता चला कि दोनों ने मिलकर येशुदास को मारने ​की सुपारी दी थी।
यह आरोपी हुए गिरफ्तार
इस मामले में उर्सुला और भाऊ को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने हत्याकांड़ (Aakurdi Brutal Murder Case) को अंजाम देने वाले रज्जाक नसरूद्धीन शेख 19 साल और लखन सहदेव कापरे 21 साल के नाम का खुलासा किया। सुपारी के लिए एक लाख 30 हजार रूपए दिए थे। यह रकम उर्सुला खुद आरोपियों को देने गई थी। घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी देर रात घर में दाखिल हुए थे। जिस समय येशु मुरुगन दास गहरी नींद में सोए थे। आरोपियों ने येशु दास पर धारदार हथियार से वार किया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार जब्त कर लिए हैं।

यह भी पढ़ें:   Extra Marital Affair : 21 साल की युवती पर आया 49 साल के टीआई का दिल, गुपचुप रचा ली शादी
Don`t copy text!