Maharashtra Tussle :‘’बालासाहेब से किया वादा निभाने के लिए मुझे अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस की जरूरत नहीं’’

Share

गंगा साफ करते-करते इनका दिमाग मैला हो गया, हमने गलत लोगों के साथ गठबंधन किया – उद्धव ठाकरे

शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

मुंबई। महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक (Maharashtra Tussle) के बीच शिव सेना (Shiv Sena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला है। बेटे आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) के साथ मीडिया के सामने आए उद्धव ने भाजपा को एक बार फिर वादा याद दिलाया। ठाकरे ने कहा कि उन्होंने अपने पिता और शिव सेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) से वादा किया था कि एक दिन महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा, उन्होंने कहा कि मैं उस वादे को पूरा करूंगा। इसके लिए मुझे अमित शाह (Amit Shah) और देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की जरूरत नहीं है। उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि यह बहुत दुखद है कि गंगा की सफाई करते-करते इनका दिमाग ही मैला हो गया। हमने गलत लोगों के साथ गठबंधन किया। साथ ही ठाकरे ने भाजपा से बातचीत के दरवाजे खुले होने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि चर्चा के लिए दरवाजे कभी बंद नहीं किए, भाजपा ने झूठ बोला इसलिए हमने उनसे बात नहीं की। उद्धव ने कहा कि सरकार बनाने लिए उन्होंने अब तक एनसीपी से कोई बात नहीं की है।

इससे पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा शिवसेना पर हमला बोला था। देवेंद्र का कहना है कि परिणाम आने के बाद उन्होंने कई बार उद्धव ठाकरे को फोन लगाए, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। फडणवीस ने प्रेसवार्ता में कहा था कि उनके सामने कभी उद्धव ठाकरे ने 50-50 सरकार की बात नहीं की थी और न ही उन्होंने कोई वादा किया था। इस बात पर उद्धव अपनी प्रेस वार्ता में भड़के, उन्होंने कहा कि शिव सेना कभी झूठ नहीं बोलती। शिवसेना झूठों की पार्टी नहीं है, हम जुबान देते हैं तो निभाते भी हैं। हम जनता के लिए लड़ते हैं। हम किसी भी कीमत पर डिप्टी सीएम पद के लिए तैयार नहीं हैं। देवेंद्र फडणवीस के आरोपों पर पलटवार करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुझे फडणवीसजी से ऐसी उम्मीद नहीं थी कि वे झूठ बोलेंगे। मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि शिवसैनिक अपने बचन के पक्के होते हैं। शिवसेना के लोग कभी झूठ नहीं बोलते। हमारी पार्टी झूठ बोलने वालों की पार्टी नहीं है।

यह भी पढ़ें:   दुकानों पर लंबी लाइन देख शिवसेना बोली, शराब कोरोना वायरस का टीका नहीं है
Don`t copy text!