Bhopal Woman Harassment: ननद—ननदोई के लिए थी बच्चा पैदा न करने की शर्त

Share

Bhopal Woman Harassment: महिला ने बेटे को दिया जन्म तो जबरिया तलाक के कागजातों पर कराए गए हस्ताक्षर

Bhopal Dowry Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। पति—पत्नी के वैवाहिक जीवन से ज्यादा ससुराल में रहने वाला एक परिवार था। इस परिवार के लिए नई बहू से सास और पति ने अजीत शर्त (Bhopal Woman Harassment) रख दी। जब उन शर्तों को तोड़ा गया तो महिला से तलाक के कागजात पर जबरिया हस्ताक्षर करा लिए गए। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का है। पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज किया है।

दो साल पहले हुई थी शादी

छोला मंदिर थाना पुलिस ने बताया 26 वर्षीय महिला ने मंगलवार शाम सात बजे ससुराल वालों के खिलाफ प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता मूलत: ग्राम बिहरा थाना रामपुर बघेलान जिला सतना (Satna) की रहने वाली है। वर्तमान में वह लाम्बा खेड़ा में रह रही है। परिजनों ने उसकी शादी अप्रैल, 2018 में बलराम मिश्रा (Balram Mishra) पिता राधेश्याम निवासी शिव शक्ति नगर थाना छोला मंदिर से की थी। पिता ने गृहस्थी का सामान नगद ढ़ाई लाख रूपए, मायके पक्ष से सोने के कंगन, चैन, अंगूठी कुल पांच से सात लाख रूपयों का दहेज (Bhopal Dowry Case) दिया था।

इसलिए कराना चाहते थे गर्भपात

पीड़िता ने बताया ससुराल में पति बलराम मिश्रा, ससुर राधे श्याम (Radhe Shayam), देवर अमित, ननद दीपिका अवस्थी (Deepika Avasthi), ननदोई बसंत अवस्थी (Basant Avasthi), सास ज्योति मिश्रा (Jyoti Mishra) सभी एक ही घर में साथ रहते हैं। शादी के बाद जब पहली बाद मायके गई तो सास ने सारे गहने उतरवा लिए। सास का बोलना था ननद दीपिका और ननदोई बसंत की सेवा करना ही तुम्हारी जिम्मेेदारी है। इसके अलावा तुम तब तक बच्चा पैदा करने की सोचना भी मत। लेकिन, पीड़िता उस दौरान गर्भवती हो गई। इसका पता चलते ही सास, पति और ननद ने उसका गर्भपात (Bhopal Abortion Attempt) कराने का दबाव बनाया। पीड़िता राजी नहीं हुई तो आरोपी उसके साथ मारपीट पर उतर आए।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Murder Case: शारीरिक संबंध बनाने के बाद इसलिए मार डाला

तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर

Bhopal Dorwy Case
सांकेतिक चित्र

पीड़िता ने नौ बाद एक बेटे को जन्म दिया। लेकिन, ससुराल में इस बात की कोई खुशी नहीं थी। यहां तक की सभी ने उससे तलाक के कागजात पर जबरिया हस्ताक्षर करा लिए। उसने विरोध किया तो आरोपी पति उसे एक महीने पहले उसके मायके में छोड़कर चला गया। पीड़िता के परिजनों ने समझौता करने की कोशिश की। लेकिन, ससुराल वालों ने गाली—गलौज कर उन्होंने भगा दिया। पुलिस ने धारा 498ए/294/323/506/34/3/4 (प्रताड़ना, गाली—गलौज, मारपीट, धमकाने, एक से अधिक आरोपी और दहेज अधिनियम) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के एक पूर्व मंत्री को इस माफिया ने पेश कर दी थी पेटियों की पेशकश फिर ऐसा हाल हुआ

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!