Bhopal Liquor Smuggling: कोहेफिजा के “मजूमदार” ने शराब तस्कर “रईस” को दबोचा

Share

फिल्मी स्टाइल में बोट की मदद से की जा रही थी अवैध शराब की तस्करी

Bhopal Wine Smuggling
आरोपी किशन भोई

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) आपको शाहरुख खान अभिनीत फिल्म रईस (Film Raees) जरुर याद होगी। उसमें शराब तस्करी (Liquor Smuggling Tact) का एक सीन है। इसमें तस्कर बोट की मदद से शराब ले जाता है। कुछ ऐसी ही रियल स्टोरी भोपाल (Bhopal Boat Liquor Smuggling Case) से सामने आई है। मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के कोहेफिजा इलाके का है। फर्क यहां पर यह है कि रईस फिल्म के इंस्पेक्टर की जगह भोपाल के टीआई सुधीर अरजरिया (TI Sudhir Arjariya) थे। लेकिन, शाहरुख खान (Actor Shahrukh Khan) जो फिल्म में रईस बने थे उसकी तरह भोपाल का शराब तस्कर (Bhopal Wine Smuggler) चकमा नहीं दे सका। वह धरा गया और उसके कब्जे से पुलिस ने माल बरामद कर लिया।

कोहेफिजा थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि उन्हें खबर मिल रही थी कि इंदौर बायपास पर सख्त तरीके से लॉक डाउन होने के चलते अवैध शराब का परिवहन बड़े तालाब से किया जा रहा है। पुलिस को सटीक पाइंट मालूम नहीं था। इसलिए मुखबिरों की मदद ली गई और शराब खरीदी गई। इसी कार्रवाई के दौरान नगर निगम कचरे के वाहन से शराब बेचने वाले धरा गए। फिर बोट की मदद से शराब परिवहन करने की सटीक जानकारी पुलिस को लगी। पुलिस ने बड़े तालाब स्थित करबला पंप के नजदीक बोट से शहीद नगर निवासी 23 वर्षीय किशन भोई (Kishan Bhoi) को दबोचा। पुलिस कको उसके कब्जे से 50 हाफ शराब की बोतल मिली। बरामद शराब की कीमत 10 हजार रुपए है। उसने पूछताछ में बताया कि यह माल उसने सीहोर से नाव में लोड किया था। ऐसा करने के पीछे उसने बताया कि भोपाल—इंदौर के बीच वाहनों की चैकिंग चल रही है। इस कारण शराब तस्करी के लिए उसने यह रास्ता अपनाया था। वह इससे पहले भी इसी रास्ते माल लेकर आ चुका था। यह उसका दूसरा चक्कर था लेकिन वह धरा गया। पुलिस सीहोर से किशन को माल देने वाले व्यक्ति के बारे में पता लगा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: फेंसिंग में फैले करंट से मौत

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!