Bhopal News: सीने में दर्द उठने के बाद परिजन ले गए थे जेपी अस्पताल, हार्ट अटैक से मौत होने की अटकलें

भोपाल। नगर पालिका में तैनात एक अधिकारी की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिजन सीने में दर्द उठने पर जेपी अस्पताल ले गए थे। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की गोविंदपुरा थाना पुलिस कर रही है। यहां से मौत की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
हार्ट अटैक से मौत की आशंका
गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार सिमरन बरवे (Simran Barve) पिता अभय बरवे उम्र 42 साल रचना नगर (Rachna Nagar) में रहती थी। उन्हें 23—24 मईकी दरमियानी रात सीने में बहुत तेज दर्द उठा। जिसके बाद परिवार ने एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें जेपी अस्पताल (JP Hospital) पहुंचाया। पति अभव बरवे (Abhav Barve) नगर पालिका (Nagar Palika) में काम करते हैं। पुलिस ने बताया कि चिकित्सकों ने चैक करने के बाद मृत घोषित कर दिया था। मामले की जांच हेड कांस्टेबल सफरुल्ला खान (HC Safrullah Khan) कर रहे हैं। गोविंदपुरा थाना पुलिस ने मर्ग 27/25 कायम करने के बाद शव पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) भेज दिया है। पुलिस को घटना के संबंध में कोई संदिग्ध बातें नजर नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि संभवत: हार्ट अटैक से मौत का यह मामला है। फिलहाल पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस संबंध में आधिकारिक प्रतिक्रिया की बात भी पुलिस ने बोली है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।