Bhopal Crime: राजधानी के देहात क्षेत्र में दो गुट आमने—सामने

Share

काउंटर केस दर्ज, दोनों गुटों ने किया एक—दूसरे पर पथराव, पुलिस ने बताया मामूली विवाद

 

Madhya Pradesh Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) के देहात क्षेत्र सुखी सेवनिया (Sookhi Sevniya) में मंगलवार रात दो गुट आमने—सामने आ गए। दोनों गुटों के बीच जमकर पथराव (Bhopal Stone Plating) हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए काउंटर (Bhopal Beaten Counter Case) केस दर्ज किया है। बताया जाता है कि दोनों गुट पूर्व से एक—दूसरे से विवाद करते चले आ रहे हैं। पुलिस हमेशा की ही तरह इस बार भी मामले की जांच करने का दावा कर रही हैं।

पुलिस के अनुसार घटना सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र के एकता नगर में मंगलवार रात नौ बजे दो गुट आमने—सामने हो गए। इस बस्ती में रहने वाले लोगों के बीच काफी समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इस कारण घटना वाली शाम सत्तार खान उसके दोस्त की दुकान पर खड़े बातचीत कर रहे थे। तभी पास से निकल रहे रोहित, बृजेश,हेमंत, अजय नाम के युवक वहां से गुजर रहे थे। तभी सत्तर ने इन लोगों को देख गाली—गलौज करना शुरू कर दिया। इस वजह से वह सभी सत्तार के साथ मारपीट करने लगे। लड़ाई देख सत्तार ने आवाज देकर उसके साथ वालों को वहां बुला लिया था। उसके बाद दोनों गुटों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई थी। वहीं दोनों ने एक दूसरे के घरों में भी तोड़फोड़ की। दोनों ही गुटों के ही लोगों को पथराव की वजह से चोटें आई है। हंगामा इतना बढ़ गया था कि गांव में भारी पुलिस बल के साथ वहां लोगों को समझाईश देकर शांत कराया गया। पुलिस ने दिनेश की शिकायत पर तौफीक, सत्तार, रईस, सौदागर, शफीक और सईद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cheating News: प्रोटीन प्लानेट संचालक से धोखाधड़ी

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!