Madhya Pradesh Road Mishap: उफनते नाले में पांच युवकों की जल समाधि

Share
Madhya Pradesh Road Mishap
जेसीबी की मदद से कार को नाले से बाहर निकालते हुए लोग

कार में सवार होकर जा रहे थे भोपाल से इंदौर, चार युवकों की लाशें मिली, जीवन मोटर के कर्मचारी

सीहोर। प्रदेश में भारी बारिश (MP Heavy Rain) का दौर जा रही है। इस कारण कई डैम खोले जा रहे हैं। इसकी वजह से नाले भी उफान पर हैं। कई जिलों में स्कूलों में भी अवकाश घोषित कर दिया गया। इस बीच उफनते नाले में तेज रफ्तार कार समा (Madhya Pradesh Road Mishap) गई। जाने की खबर है। घटना राजधानी के नजदीक सीहोर जिले के मंडी थाना इलाके की है। कार में पांच युवक सवार थे। चार युवकों के शव निकाल लिए गए हैं। जबकि पांचवे व्यक्ति की तलाश जारी है। यह सभी भोपाल के रहने वाले थे।

जानकारी के अनुसार मारे गए सारे व्यक्ति भोपाल में जीवन मोटर कंपनी (Jeevan Motor) के कर्मचारी थे। यह कर्मचारी कंपनी के एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए भोपाल से इंदौर जा रहे थे। कार में बाणगंगा नार्थ टीटी नगर निवासी मोहम्मद नसीम, ईदगाह हिल्स राम नगर कॉलोनी निवासी मोहम्मद फरहान, बैंक कॉलोनी जहांगीराबाद निवासी संयोग प्रताप सिंह जादौन और राजहर्ष कॉलोनी कोलार निवासी अजय आचार्य थे। इन चारों की लाशें पुलिस को मिल गई है। जबकि पांचवे व्यक्ति तनिष्का की अभी तलाश की जा रही है। यह दिल दहला (Madhya Pradesh Road Mishap) देने वाली घटना सीहोर जिले के मंडी थाना क्षेत्र में हुई थी।
पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पांचवां व्यक्ति अभी नहीं मिला है। कार कंपनी की बताई जा रही है जिसे जेसीबी की मदद से उफनते नाले से बा​हर निकाला गया है। दुर्घटना (Madhya Pradesh Road Mishap) सुबह के वक्त हुई थी। इस कारण वहां कोई मदद करने वाला नहीं था। जिस जगह पर यह भयानक हादसा हुआ उसको जटाखेड़ा इलाका बोला जाता है। मौके पर कंपनी के अधिकारी नीरज भी पहुंचे थे। उन्होंने संभावना जताई है कि कार को पीछे से टक्कर मारी गई। जिसके बाद कार नाले की सुरक्षा दीवार को तोड़कर गहरे पानी में जा गिरी। मंडी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: फैक्ट्री मालिक ने इलाज करने से किया इंकार तो मजदूर पहुंचा थाने
Don`t copy text!