Bhopal News: नाबालिग समेत दो युवतियों से छेड़छाड़

Share

Bhopal News: दोस्त के साथ घर में घुसा रिश्तेदार, नाबालिग को बुरी नीयत से दबोचा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। नाबालिग समेत दो युवतियों से छेड़छाड़ (Minor Girl Molestation) का मामला सामने आया है। दोनों घटनाएं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के तलैया और ऐशबाग थाना क्षेत्र की है। एक मामले में आरोपी दोस्त के साथ मिलकर नाबालिग के घर में घुस गया था। वहां उसके साथ गंदी हरकत करने लगा। विरोध करने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। इधर, एक युवती से मनचले से छेड़छाड़ की है।

11वीं कक्षा में पढ़ती है पीड़िता

तलैया थाना पुलिस ने शुक्रवार रात लगभग सवा दस बजे 30/22 धारा 342/294/354/354—क/354—ख/34/7/8 (घर में घुसना, गाली—गलौज, छेड़छाड़, एक से अधिक आरोपी और पोक्सो एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में एक आरोपी पीड़िता के मामा का बेटा है। दूसरा आरोपी अमन (Aman) है। शिकायत 17 वर्षीय नाबालिग ने दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता लेबर है। वह कक्षा 11वीं की पढ़ाई कर रही है। घटना वाले दिन उसके माता—पिता रिश्तेदारी में मिलने गए थे। शाम लगभग साढ़े पांच बजे आरोपी मामा का बेटा और उसका दोस्त अमन आए। उन्होंने दरवाजा खोलने के लिए बोला। पीड़िता ने घर में कोई नहीं है बोलकर उन्हें वहां से जाने बोला। यह सुनकर मामा का बेटा पीड़िता से बोला उसकी मम्मी भी साथ है।

परिजनों को बताई आपबीती

मम्मी साथ में सुनकर उसने दरवाजा खोल दिया। आरोपी फिर धक्का देखकर अंदर घुस गए। जहां उसके साथ गंदी हरकत (Bhopal Bulling News) करने लगे। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता के साथ गाली—गलौज भी की थी। परिजनों की आवाज सुनते ही दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।पीड़िता ने परिजनों के आने पर उनके साथ हुई घटना बताई। जिसके बाद मामला थाने पहुंचा था। इधर, ऐशबाग थाना पुलिस ने शुक्रवार रात लगभग साढ़े दस बजे 66/22 धारा 354—डी, 506 (छेड़छाड़ और धमकाने) का मामला दर्ज किया है। शिकायत 23 वर्षीय युवती ने दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने आसिफ खान (Asif Khan) को आरोपी बनाया है। पीड़िता ने बताया आरोपी उस पर गलत नजर रखता है। विरोध करने पर वह उसे धमकियां देता है। जिससे तंग आकर पीड़िता ने थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: डाक विभाग कर्मचारी के सूने घर में चोरी

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!