Satna Police News: थाना बाइक का शोरुम बना

Share

Satna Police News: खुलासे के लिए आईजी को आना पड़ा, दो बड़े गिरोहों का पर्दाफाश

Satna Police News
सतना में गिरफ्तार 14 सदस्यीय अलग—अलग दो गिरोहों का खुलासा करते हुए सादी वर्दी में आईजी उमेश जोगा, साथ में हैं एसपी धर्मवीर सिंह यादव।

भोपाल। मध्य प्रदेश के सतना (Satna Police News) शहर से यह चौका देने वाली जानकारी सामने आ रही है। यहां जिला पुलिस ने दो बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। इसमें एक गिरोह के कब्जे से 38 बाइकें बरामद हुई है। उन्हें देखकर थाना किसी शोरुम से कम नहीं लग रहा था। इधर, एक चोर गिरोह से 18 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक सुनार भी शामिल है। वह चोरों से माल खरीदकर उनको ठिकाने लगाता था।

23 चोरियां कबूली

यह खुलासा करते हुए रीवा जोन आईजी उमेश जोगा (IG Umesh Joga) ने बताया कि चार आरोपियों ने 11 थाना क्षेत्रों में 23 चोरी की वारदात करना कबूला है। चोरों से 240 ग्राम सोना, लगभग नौ किलो वजनी चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं। इनकी कीमत लगभग 17 लाख 78 हजार रुपए बताई जा रही है। आईजी ने बताया कि एसपी सतना धर्मवीर सिंह (SP Dharmveer Singh) के नेतृत्व में कई थानों की स्पेशल टीमें बनाकर इस गिरोह का खुलासा करने का काम किया गया है। बदमाशों ने कोलगंवा—चित्रकूट में दो—दो, ताला, सभापुर और नादन में एक—एक, कोटर और रामपुर बघेलान में तीन—तीन, अमरपाटन में पांच और सिविल लाइन थाना क्षेत्रों में चार वारदात की थी।

यह हैं आरोपी

सतना पुलिस ने रुझौही निवासी 35 वर्षीय शिवेंद्र गोड उर्फ सूरज पिता कन्हैया गोड, धौसडा निवासी संजीव गोड उर्फ बल्लू पिता छोटेलाल गोड उम्र 22 साल, रीवा के गढ़ थाना इलाके का लवकुश गोड पिता लल्लू गोड उम्र 22 साल और रीवा के सिमरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले विकास पिता रामप्यारे उम्र 22 साल को गिरफ्तार किया गया है। यह चारों आरोपी मकानों से चोरी किए गए जेवरात सतना के थाना ताला स्थित रामगढ़ निवासी सुनार शिवशंकर सोनी पिता सुरेश सोनी उम्र 34 साल को बेचते थे। शिवेंद्र गोड, संजीव गोड, लवकुश और विकास एक दूसरे को पहचानते हैं। पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल की जाने वाली बाइक भी जब्त की है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Robbery News: दुकान से ड्रायफ्रूट्स चुराते थे नौकर

नौ आरोपी गिरफ्तार

Satna Police News
नौ वाहन चोरों से बरामद 38 बाइक

इसी तरह सतना पुलिस ने नौ वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनमें रीवा स्थित कोतवाली निवासी लवकुश पटेल पिता शेषमणि पटेल उम्र 21 साल, रीवा के निपनिया निवासी अमित सोंधिया पिता पंचराम सो​धिया उम्र 20 साल, रीवा चोरहटा निवासी अमर बहादुर केवट पिता महिपाल केवट उम्र 20 साल, रीवा कोतवाली निवासी अंसार शाह उर्फ बुग्घू पिता अहमद राजा उम्र 25 साल, सतना स्थित ताला थाना निवासी रामविलोचन केवट पिता श्रीनिवास केवट उम्र 24 साल और रीवा कोतवाली निवासी मोहम्मद शहजाद उर्फ लल्लन पिता शम्सुद्दीन उम्र 22 साल को गिरफ्तार किया गया है।

कई बाइक की रिपोर्ट दर्ज नहीं

इसी तरह गिरोह में एक नाबालिग भी शामिल था। इसके अलावा सतना पुलिस ने रीवा चोरहटा निवासी करण पटेल (Karan Patel) पिता रामसुख पटेल उम्र 21 साल, सतना नागौद थाना क्षेत्र निवासी लवकुश रजक (Lovekush Rajak) पिता राजू प्रसाद रजक उम्र 20 साल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से चोरी की 38 बाइक मिली है। कई बाइक की रिपोर्ट पुलिस को अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: यह शातिर चार जालसाज जिनका नेटवर्क गांव में फैला था, पुलिस को भी खबर है कि पीछे नेता का है

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Satna Police News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: फिल्म की बजाय न्यू मार्केट से लौटना बताया
Don`t copy text!