Bhopal News: सतना से ग्राहक को लेकर आया था राजधानी, होटल में ठहरे थे डॉक्टर, शव पीएम के लिए भेजा गया

भोपाल। ट्रैवल्स कंपनी के ड्रायवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वह ट्रैवल्स कंपनी की कार से एक डॉक्टर को भोपाल लेकर आया था। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की गौतम नगर थाना पुलिस कर रही है।ग्राहक होटल में ठहरा हुआ था। तभी उसे सीने में दर्द उठा था। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
सीने में उठा था दर्द
गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना पुलिस के अनुसार महेश चौधरी (Mahesh Chaudhry) पिता रमेश चौधरी उम्र 35 साल की संदिग्ध परिस्थियितों में मौत हो गई है। वह सतना (Satna) जिले में रहता था। मृतक सतना में चर्तुभुज ट्रेवल्स (Chaturbhuj Travels) में ड्रायवरी का काम करता था। वह ट्रैवल्स की कार (Car) से डॉ प्रशांत सिंह (Dr Prashant Singh) को लेकर सतना से भोपाल आया था। वे गौतम नगर स्थित मंजीत होटल (Manjeet Hotel) में ठहरे हुए थे। वहीं 23 मई की सुबह ग्यारह बजे महेश चौधरी को सीने में दर्द होने लगा। उसको इलाज के लिए मिड लाइफ अस्पताल (Mid Life Hospital) में ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान शाम चार बजे उसकी मौत हो गई। जिसके बाद यह जानकारी पुलिस थाने में पहुंची। मामले की जांच एएसआई भागवत शर्मा (ASI Bhagwat Sharma) कर रहे हैं। गौतम नगर थाना पुलिस ने मर्ग 19/25 कायम कर लिया है। घटना के संबंध में ट्रैवल्स मालिक के जरिए परिजनों को खबर कर दी गई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।