Bhopal Murder News: भाजपा कार्यकर्ता की हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

Share

Bhopal Murder News: वारदात में शामिल अन्य संदिग्धों की भूमिका तय होने पर बढ़ सकती है संख्या, बिलकिसगंज थाने में दर्ज केस डायरी पहुंची भोपाल

Bhopal Murder News
सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे वो संदिग्ध। File Photo

भोपाल। भाजपा कार्यकर्ता की अगवा करके की गई हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी हत्या हुई उसके खिलाफ कई संगीन प्रकरण भी थाने में पहले से दर्ज है। यह वारदात भोपाल (Bhopal Murder News) शहर के कमला नगर थाना क्षेत्र में हुई थी। विवाद हत्याकांड में शामिल एक आरोपी की बहन से बातचीत करने को लेकर चल रही रंजिश बताई गई है। इस मामले में आरोपियों की संख्या भी बढ़ने जा रही है। जिसके लिए हिरासत में लिए गए तीन आरोपियों से पूछताछ चल रही है।

मृतक के खिलाफ थाने में दर्ज है कई मुकदमें

कमला नगर (Kamla Nagar) थाना पुलिस के अनुसार शबरी नगर (Shabri Nagar) में रहने वाला अर्जुन यादव उर्फ लालू (Arjun Yadav@Lalu) 20 मई से लापता था। उसकी थाने में उसी दिन गुमशुदगी भी दर्ज थी। सीसीटीवी कैमरे में चार संदिग्ध दिखे थे जो कार्टन में कुछ ले जाते हुए दिख रहे थे। इसी दौरान 23 मई को अर्जुन यादव उर्फ लालू की लाश बिलकिसगंज (Bilkisganj)  स्थित कोलार डैम (Kolar Dam) किनारे मिल गई थी। लाश मिलने की जानकारी आने के बाद थाने में जमकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन हुआ था। इधर, बिलकिसगंज थाना पुलिस ने जीरो पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर केस डायरी कमला नगर थाने को भेज दी। इस मामले में पुलिस ने 23—24 मई की दरमियानी रात लगभग एक बजे प्रकरण 236/25 दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों शुभम नागेश्वर (Shubham Nageshwar) , सुमित विश्वकर्मा (Sumeet Vishwakarma) , पुष्पराज सिसोदिया  (Pushpraj Sisodiya) और अन्य को आरोपी बनाया गया है। अर्जुन यादव के खिलाफ 27 मुकदमे थाने में पहले से दर्ज है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, आगजनी, तोड़फोड़, मारपीट, रंगदारी दिखाना, आर्म्स एक्ट समेत अन्य प्रकरण विचाराधीन थे। वह शुभम नागेश्वर की बहन से बातचीत करता था। जिसको लेकर उसने पहले भी उसे समझाया था। घटना वाले दिन उसने ही दोस्त के कैफे में उसे बुलाया। यहां फ्राय पैन से वार करके उसको बेहोश किया गया। फिर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद शव को कार्टन में भरकर फेंका गया। पुलिस ने इस मामले में हत्या कर सबूत मिटाने की धारा नहीं बढ़ाई है। अर्जुन यादव भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) का सक्रिय कार्यकर्ता था। उसके पास लड़कों की एक बड़ी टीम थी जो मैदान में काम करती थी। हालांकि प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र यति (Ravindra Yati) से इस संबंध में पुष्टि के लिए फोन लगाया तो उन्होंने रिस्पांस नहीं दिया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!