Bhopal News: नकदी समेत लाखों रुपए का माल बटोर ले गए, संदेहियों के चेहरे हुए कैमरे में कैद

भोपाल। सूने मकान का ताला चोरों ने तोड़ दिया। यहां से सोने—चांदी के जेवरात, घड़ी, नकदी समेत लाखों रुपए का माल चोर बटोर ले गए हैं। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र की है। अभी तक चोरी गई संपत्ति की कीमत पुलिस को पीड़ित परिवार की तरफ से नहीं बताई गई है। वारदात करने वाले तीन—चार संदेहियों के चेहरे भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।
खिड़की से भीतर आए थे चोर
ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार चोरी की यह वारदात 19—20 जुलाई की दरमियानी रात लगभग एक बजे से चार बजे के बीच हुई है। चोरों ने ओल्ड सुभाष नगर (Old Subhash Nagar) स्थित एमआईजी सेक्टर के एक सूने मकान का ताला तोड़ा। इस मकान में डॉक्टर डीसी मिश्रा (Dr DC Mishra) रहते हैं। वे फिलहाल मकान में नहीं रहते हैं। इसलिए उनकी बेटी दिशा शर्मा (Disha Sharma) यहां आकर देखरेख करती है। बेटी मालवीय नगर (Malviya Nagar) स्थित एक्वेरियस प्रोमोशन प्रायवेट लिमिटेड कंपनी (Aquarius Promotion Private Limited Company) चलाती हैं। यह विज्ञापन कंपनी है जिसके असिस्टेंट मैनेजर निशांत व्यास (Nishant Vyas) पिता स्वर्गीय गिरीश व्यास उम्र 47 साल की तरफ से थाने में 27 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई गई। निशांत व्यास ने पुलिस को बताया कि सीसीटीवी कैमरे में देखने से पता चला कि चोर मकान में कांच वाली खिड़की से भीतर आए थे। ऐशबाग थाना पुलिस ने चोरी का मामला 286/25 दर्ज कर लिया है। थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए संदिग्धों की जानकारी जुटाने का काम शुरु कर दिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।