Bhopal News: बेटी की मौत के बाद पिता ने लगाई फांसी, गंभीर बीमारी से भी था परेशान

भोपाल। फांसी लगाकर एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली है। वह बेटी की मौत के बाद से परेशान रहता था। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि प्राथमिक जांच में उसे गंभीर बीमारी होने की भी बात पता चली है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी।
किडनी रोग का चल रहा था इलाज
टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार राजेंद्र मारण (Rajendra Maran) पिता मोहन मारण उम्र 51 साल बाणगंगा इलाके में रहता था। वह एक होटल में कुक का काम करता था। राजेंद्र मारण की पत्नी भी जॉब करती है। पुलिस को जांच में पता चला है कि राजेंद्र मारण के किडनी रोग का इलाज चल रहा था। जिस कारण वह अभी कुछ दिनों से जॉब पर भी नहीं जा रहा था। पत्नी भी काम करने जाती थी। इसके अलावा पुलिस को मालूम हुआ कि वह बेटी की मौत के बाद से परेशान रहता था। बेटी की मौत दस महीने पहले ही हुई थी। घटना के संबंध में जानकारी जेपी अस्पताल (JP Hospital) से मिली थी। पुलिस को बताया गया कि 27 जुलाई की शाम छह बजे उसकी पत्नी घर पहुंची तो पति फंदे पर लटका मिला था। वह उसे इलाज के लिए जेपी अस्पताल लेकर आई थी। टीटी नगर थाना पुलिस ने मर्ग 41/25 कायम कर लिया है। शव पीएम के लिए गांधी मेडिको लीगल संस्थान भेज दिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।