Bhopal News: सोने—चांदी के जेवरात, नकदी समेत करीब दो लाख रुपए का माल बटोर ले गए चोर

भोपाल। मामा—भांजे के एक सूने मकान का ताला चोरों ने तोड़ दिया। यहां से सोने—चांदी के जेवरात, नकदी समेत करीब दो लाख रुपए का माल चोरी गया है। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थना क्षेत्र में हुई है। चोरों ने वारदात को भरी दोपहरी में अंजाम दिया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
फसल बेचने के बाद मिली रकम ले गए चोर
खजूरी सड़क (Khajuri sadak) थाना पुलिस के अनुसार नितेश त्यागी (Nitesh Tyagi) पिता मधुसुदन त्यागी उम्र 36 साल यहां साईस्ताखेड़ी गांव में रहते हैं। वह चाचा सुशील त्यागी (Sushil Tyagi) के मकान में रहता है। घटना 24 मई की दोपहर हुई थी। उस वक्त नितेश त्यागी लालघाटी स्थित केयरवेल अस्पताल (Carewell Hospital) गया हुआ था। इसी दौरान उसके पास मामा अरुण त्यागी (Arun Tyagi) का फोन आया। वह भी साईस्ताखेड़ी में उसके पड़ोस में ही रहते हैं। मामा ने बताया कि उनके अलावा उसका मकान का ताला चोरों ने तोड़ दिया है। नितेश त्यागी के घर पर फसल बेचने के बाद मिली रकम 45 हजार रुपए रखी थी। इसके अलावा दोनों मकानों से लक्ष्मी—गणेश भगवान की चांदी की मूर्ति, चांदी का श्रीयंत्र, सोने की अंगूठी, मामा के मकान से दो चांदी के सिक्के, एक चांदी की पायल, दो चांदी के लॉकेट, मंगलसूत्र और नकदी चोरी चली गई। पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल को भी मौके पर बुलाया। खजूरी सड़क थाना पुलिस ने प्रकरण 151/25 दर्ज कर लिया है। अभी तक पुलिस को वारदात के संबंध में कोई सुराग नहीं मिला है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।