Bhopal News: लिबास बुटिक का ताला चोरों ने चटकाया

Share

Bhopal News: शोरुम में रखे कपड़ों के अलावा नकदी उठा ले गए चोर, सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे संदिग्ध का पता लगा रही पुलिस

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। दी लिबास बुटिक का ताला चोरों ने चटका दिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के घनी बस्ती में स्थित जहांगीराबाद बाजार में हुई। दुकान में घुसे चोर 60 हजार रुपए और कपड़े ले गए हैं। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस को घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। जिसमें वारदात करने वाला सं​देही दिखाई दे रहा है।

अकेले थाने नहीं जा सका

जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना पुलिस के अनुसार शुभांक आहूजा (Shubhank Ahuja) पिता बृजेंद्र आहूजा उम्र 24 साल मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित आसिमा मॉल (Ashima Mall) के पास पेबल वे कॉलोनी (Pebble Way Colony) में रहता है। उसका जहांगीराबाद बाजार में कपड़ों का शोरुम दी लिबास बुटिक (The Libas Boutique) नाम से हैं। ईद के कारण शोरुम बंद था। शुभांक आहूजा के पास 11 जून की सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे उमर का फोन आया। वह उसकी ही दुकान के सामने सब्जी का ठेला लगाता है। उसने बताया कि दुकान का ताला टूटा है। दुकान से कपड़े के अलावा नकदी उसे गायब मिली। इसके बाद वह मां भावना आहूजा (Bhavna Ahuja) को साथ लेकर जहांगीराबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा। जहांगीराबाद थाना पुलिस ने प्रकरण 195/25 दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: प्रायवेट फायनेंस कंपनी के कर्मचारी के घर चोरी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!