Bhopal News: एमआर का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला

Share

Bhopal News: मोबाइल पर पैटर्न लॉक होने के कारण सायबर क्राइम से ली जा रही मदद, शव पीएम के बाद परिजनों को सौंपा गया

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। दवा कंपनी के एक एमआर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौत को लेकर पूरा परिवार अचंभित हैं। पुलिस को भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के अवधपुरी इलाके की है। शव भोपाल एम्स में पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। जांच के लिए पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है। उसमें पैटर्न लॉक होने के कारण उसे खोलने सायबर क्राइम से मदद ली जा रही है।

मोबाइल के पैटर्न लॉक को खोलने का प्रयास

अवधपुरी (Awadhpuri) थाना पुलिस के अनुसार एसओएस बालग्राम रोड पर रीगल होम्स कॉलोनी (Regal Homes Colony) में यह घटना 11 जून की दोपहर लगभग ढ़ाई बजे हुई। पुलिस को जानकारी विनोद यादव (Vinod Yadav) ने दी थी। उसने बताया कि उसके भाई अंतिम कुमार यादव (Antim Yadav) उम्र 44 साल का शव फांसी के फंदे पर लटका है। वह दवा कंपनी में जॉब करता है। घटना के वक्त उसकी पत्नी शिवलोक (Shivlok) में रहने वाले बड़े दामाद के घर गई हुई थी। उनकी दो बेटियां हैं जिनकी उम्र 12 और 14 साल है। वे दोनों गर्मी की छुट्टियों पर पुश्तैनी घर गई हैं। 11 जून की सुबह कॉलोनी में अंतिम कुमार यादव को लोगों ने टहलते हुए देखा था। इसके बाद उन्होंने फांसी लगाई। अवधपुरी पुलिस ने मर्ग 15/25 कायम कर लिया है। मामले की जांच हवलदार सतीश यादव (HC Satish Yadav) कर रहे हैं। अभी तक पुलिस को आत्महत्या की कोई वजह नहीं मिली है। परिजन शोकाकुल है इसलिए पीएम के बाद शव सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल (Mobile) का पैटर्न लॉक और कॉल डिटेल मिलने के बाद वह जांच का दायरा बढ़ाएगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ट्रक की टक्कर से आठ साल का बालक जख्मी

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!