Bhopal News: टेलीकॉम कंपनी में जॉब करते हैं पिता, गंभीर हालत में ले गए थे बंसल अस्पताल

भोपाल। विराशा हाईट की छठवीं मंजिल से गिरकर एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र की है। मामले की जांच कर रही कोलार रोड थाना पुलिस को घटना की जानकारी बंसल अस्पताल से मिली थी। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
ट्यूशन से लौटकर घर आने के बाद हुआ हादसा
कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 11 जून की दोपहर लगभग दो बजे हुई। यहां विराशा हाईट (Virasha Heights) में श्रीकांत सिंह (Shrikant Singh) का परिवार रहता है। वे मूलत: ग्वालियर (Gwalior) जिले के ब्ल्यू बेरी डीबी सिटी (Blue Berry DB City) के रहने वाले हैं। वे टेलीकॉम कंपनी में जॉब करते हैं। उनका मकान विराशा हाईट में हैं। बेटी अंबिका सिंह (Ambika Singh) उम्र 15 साल कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा है। वह ट्यूशन से लौटकर फ्लैट में जाने के लिए सीढ़ियां चढ़ रही थी। अंबिका सिंह को स्थानीय लोगों ने छठवीं मंजिल से गिरते हुए देखा था। जिसके बाद उसे बंसल अस्पताल (Bansal Hospital) ले जाया गया। चिकित्सकों ने संभावना जताई है कि सीढ़ियां चढ़ते वक्त मौसम के प्रभाव के कारण अचानक अंधेरा आंखों के सामने आने पर चक्कर आते हैं। उस वक्त कोई हादसा हो सकता है। हालांकि हकीकत का पता लगाने पुलिस को पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। इस मामले की जांच करने एसआई सुनील इनवाती (SI Sunil Invati) मौके पर पहुंचे थे। उनसे प्रतिक्रिया लेने का प्रयास किया गया। लेकिन, वे बातचीत के लिए उपलब्ध नहीं हुए। कोलार रोड थाना पुलिस ने मर्ग 54/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।