Bhopal News: तीन लाख रुपए के जेवरात चोरी 

Share

Bhopal  News: दो महीनों से थानों के सीमा क्षेत्र के विवाद में लटकी रही एफआईआर

Bhopal News
Rani Kamlapati Station File Photo

भोपाल। चलती ट्रेनों में होने वाली वारदातों पर रेलवे विभाग कंट्रोल नहीं कर पा रहा है। बात यहां तक नहीं रूकती। घटना के बाद एफआईआर दर्ज कराना सबसे बड़ी चुनौती है। ताजा घटना भोपाल एक्सप्रेस (Bhopal  News) में हुई थी। यहां आरक्षित कोच से करीब तीन लाख रुपए का माल चोरी गया था। इस मामले की रिपोर्ट दो जिलों की जीआरपी एक—दूसरे क्षेत्र का बताकर केस डायरी यहां—वहां भेज रही थी।

आखिरकार इस थाना पुलिस को दर्ज करना पड़ा मुकदमा

रानी कमलापति जीआरपी (Rani Kamlapati GRP) पुलिस के अनुसार रायसेन (Raisen) जिले के मंडीदीप (Mandideep) में रहने वाला धर्मेंद्र श्रीवास्तव (Dharmendra Shrivastav) भोपाल एक्सप्रेस (Bhopal Express) में सफर कर रहा था। उसके साथ पत्नी भी थी। परिवार ग्वालियर रेलवे स्टेशन से सवार हुआ था। यह वारदात 21 अप्रैल, 2025 को हुई थी। इस संबंध में पहले केस डायरी विदिशा जीआरपी (Vidisha GRP) को भेजी गई थी। वहां से केस डायरी रानी कमलापति (Rani Kamlapati) को भेजी गई। दोनों थाने अपने यहां वारदात होने की बात से इंकार कर रहे थे। जबकि पीड़ित परिवार के सोने का हार, सोने की झुमकी और मंगलसूत्र समेत करीब तीन लाख रुपए का माल चोरी गया था। आखिरकार भोपाल एसआरपी को हस्तक्षेप करके रानी कमलापति जीआरपी  में 22 जून को प्रकरण दर्ज कराया गया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Cop Gossip: कमाई ब्रांच के फिर किस्से उजागर 
Don`t copy text!