Bhopal News: रिडायर्ड डीएसपी की कार को टक्कर मारी

Share

Bhopal News: चार इमली में हुई थी दुर्घटना, विरोध किया तो फोन लगाकर पिता और उसके साथी को बुलाया, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। रिटायर्ड डीएसपी की कार को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज इलाके में हुई। टक्कर मारने के बाद आपत्ति जताने पर बाइक सवार ने अपने पिता और उसके साथियों को धौंस दिखाने के लिए बुला लिया।

कार में मौजूद थी पत्नी

हबीबगंज थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 22 जून की दोपहर लगभग दो बजे चार इमली (Chaar Imli) में स्थित हनुमान मंदिर के पास हुई। कार को राजेन्द्र शर्मा (Rajendra Sharma) पिता स्वर्गीय गोपीचंद्र शर्मा उम्र 68 साल ड्राइव कर रहे थे। वे चूना भट्टी (Chuna Bhatti) थाना क्षेत्र स्थित वर्धमान परिसर (Vardhman Parisar) में रहते हैं। राजेंद्र शर्मा रिटायर्ड डीएसपी हैं। वे किसी काम से गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित रचना नगर (Rachna Nagar) जा रहे थे। तभी बाइक (Bike) एमपी—04—जेडके—3713 का चालक लापरवाही से वाहन चलाते हुए आया और पीछे से रिटायर्ड डीएसपी की कार में टक्कर मार दी। उन्होंने विरोध किया तो फोन लगाकर अपने पिता को बुला लिया। उनके साथ एक अन्य व्यक्ति भी था। घटना के वक्त उनके साथ पत्नी रुपा शर्मा (Roopa Sharma) भी थी। पत्नी ने आरोपी वाहन चालक की मोबाइल (Mobile) से तस्वीर भी ली। दुर्घटना के कारण करीब दस हजार रुपए का नुकसान उन्हें हुआ है। पुलिस ने इस मामले में 22 जून को प्रकरण 317/25 दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पीएनबी एटीएम को बनाया निशाना
Don`t copy text!